HomeTata Motors 11 मई को लॉन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक कार, जानिए इस...

Tata Motors 11 मई को लॉन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक कार, जानिए इस कार के बेहतरीन फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tata Motors new electric car: भारत में टाटा मोटर्स (Tata Motors) कंपनी की कारों का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। कंपनी इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) की मार्केट में बढ़-चढ़कर एक के बाद एक बेहतरीन फीचर से लैस कारों को उतार रही है। टाटा (Tata) ने अभी कुछ दिन पहले ही अपनी एक कॉन्सेप्ट कार अविन्य (Avinya) को दुनिया के सामने लाएं और अब कंपनी ने अपनी एक और इलेक्ट्रिक कार 11 मई को लॉन्च करने का अनाउंसमेंट कर दिया है।

मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो यह कार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन ईव (Nexon EV) से भी ज्यादा बेहतरीन फीचर से लैस होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले इस कार को टाटा मोटर्स 20 अप्रैल को लॉन्च करना चाहती थी। लेकिन किसी वजह से 20 अप्रैल को इस कार की लॉन्चिंग टाल दी गई। अब टाटा ने 11 मई को इस कार की लॉन्चिंग डेट तय की है।

एक बार चार्जिंग रेंज

यदि बात की जाए इस कार की रेंज की तो टाटा नेक्सन इव (Tata Nexon EV) के इस नए मॉडल में एक बार चार्जिंग पर आप 400 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं। कंपनी ने अभी इसके फीचर के बारे में मीडिया को कोई भी जानकारी नहीं दी है। वही उसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने उसे भी पर्दे के पीछे ही रखा है। कंपनी कार के फीचर्स और उसकी कीमत को लॉन्च के बाद ही दुनिया के सामने लाएगी।

बैटरी क्वालिटी और पावर

वर्तमान के नेक्सॉन ईव (Nexon EV) मॉडल में जो बैटरी पैक मिलता है। वह 30.2 kwh का होता है। जिसमें एक बार चार्जिंग करने के बाद कार की रेंज 312 किलोमीटर तक होती है। वहीं नए नेक्सॉन ईव (Nexon EV) मॉडल में कंपनी ने 40 kwh की हैवी बैटरी पैक दिया जाएगा। यह कार एक बार फुल चार्ज पर 400 किलोमीटर तक की रेंज को कवर करेगी।

इसकी पावर इसकी बैटरी के साइज़ पर डिपेंड करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में लगने वाली बैटरी का साइज पहली वाली नेक्सॉन ईव (Nexon EV) से बड़ा होगा। जिसकी वजह से इस कार के मॉडल में भी कुछ बदलाव संभव है। इन बदलावों का प्रभाव इस कार की सीटिंग कैपेसिटी पर पड़ सकता है।

चार्जर क्वालिटी

अब बात कर लेते हैं टाटा मोटर्स की वर्तमान नेक्सॉन ईव (Nexon EV) में दिए जाने वाले चार्जर और नेक्सॉन ईव (Nexon EV) में जो चार्जर दिया जाएगा। उसके बारे में वर्तमान टाटा नेक्सन इसमें 3.3 किलो वाट का चार्जर दिया जाता है। इस चार्जर की पावर कैपेसिटी कम होने की वजह से कार को फुल चार्ज होने में लगभग 9 से 10 घंटे का समय लग जाता है।

वही कंपनी की माने तो न्यू टाटा नेक्सा नियर में 6.6 Kw चार्जर दिया जाएगा। न्यू टाटा नेक्सॉन ईव (Nexon EV) फुल चार्ज होने में मात्र 5 से 6 घंटे का समय लगेगा। यह कार अभी की टाटा नेक्सन से लगभग 3 से ₹4 लाख से ज्यादा कीमत पर उपलब्ध होगी।

Recent Post

अगर बर्फीली हवाओं का उठाना चाहते हैं आनंद, तो आज ही Cooler में फिट करें ये छोटा सा डिवाइस, कीमत मात्र 199 रुपये

3 दिन के ट्रिप में घूमे पूरा ऋषिकेश, पहाड़ों और झरनों का अद्भुत नजारा जीत लेगा आपका दिल

महिंद्रा बाजार में जल्द लॉन्च करेगी लग्जरी कैरेवैन, घूमने के शौकीन लोगों को सड़क पर मिलेगा चलता फिरता घर

सावधान! PAN और Aadhaar की फोटो कॉपी कराते समय रहें सतर्क, वरना आपकी ID का हो सकता गलत इस्तेमाल

बाथरूम का दरवाजा पानी से हो जाता है खराब, तो इन आसान तरीकों से कीजिए बचाव

बिजनेस में तगड़े मुनाफे के लिए शुरू करें ये Online Business, जानें इसकी पूरी डिटेल्स

Train Ticket Booking कैसे करें? अगर ये सवाल आपका भी है तो घर बैठे करें बुकिंग, एजेंट का पैसा भी बचेगा

गर्मी से छुटकारा पाने के लिए खरीद लीजिए छोटू AC, टीशर्ट में लगाकर धूप में आराम से घूमे

IRCTC के इस शानदार पैकेज पर घूम आइए मेघालय, खूबसूरत वादियां जीत लेंगी आपका दिल

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular