HomeTravelTrain Ticket Booking कैसे करें? अगर ये सवाल आपका भी है तो...

Train Ticket Booking कैसे करें? अगर ये सवाल आपका भी है तो घर बैठे करें बुकिंग, एजेंट का पैसा भी बचेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Railway : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन जिसे आम भाषा में लोग IRCTC कहते हैं, ये अपने कस्टमर्स के लिए कई तरह की सुविधाएं चलाती है. आईआरसीटीसी ई वॉलेट (IRCTC E-wallet) के जरिए कस्टमर्स को पहले से पैसा जमा करने को कहती है जो एक सिस्टम के तहत यात्रियों को टिकट की बुकिंग के जरिए पैसों का भुगतान जमा हुए पैसों से कर देती है.

ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए IRCTC ई-वॉलेट (IRCTC E-wallet) की सुविधा सिर्फ यात्रियों की समस्या को आसान करने के लिए करती है. इसके तहत आपको कई सुविधाएं मिल जाती हैं जिससे आप घर बैठे आसानी से रेल का टिकट बुक सकते हैं. इसे भी पढ़ें – IRCTC के इस शानदार पैकेज पर घूम आइए मेघालय, खूबसूरत वादियां जीत लेंगी आपका दिल

क्या है IRCTC ई-वॉलेट?

ई-वॉलेट एक तरह का का एक इलेक्ट्रॉनिक कार्ड होता है जिसके इस्तेमाल से कंप्यूटर या स्मार्टफोन से आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. यह क्रेडिट या डेबिट कार्ड जैसे काम करता है लेकिन इससे भुगतान करने के लिए बैंक से इस कार्ड को लिंक करना जरूरी होता हो जो सुरक्षा के अंदर आता है. आईआरसीटीसी ई-वॉलेट (IRCTC E-wallet) कई परेशानियों से मुक्ति देती है और ऑनलाइन टिकट की सुविधा भी देती है. इस मोड से भुगतान बैंक के पेमेंट साइकिल में अप्रूवल पाने के लिए जरूरी रिजर्वेशन समय को बचाने में पैसेंजर की मदद भी करता है.

अब जान लें ई-वॉलेट की खासियतें क्या हैं?

यूजर्स सर्टिफिकेश के लिए IRCTC ई-वॉलेट यूजर्स को इंरनेट वेरिफिकेशन से गुजरना होता है. जिसमें आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड वैरिफाई होने के बाद ऑथेंटिक होता है. यह एक सिक्योर्ड एक्सेस होता है क्योंकि यूजर्स को सभी IRCTC E-Wallet ट्रांजेक्शन हिस्ट्री देता है. इसमें आपके सभी पैसे जमा होते हैं और पैसों का आना-जाना सभी रिकॉर्ड लिखा होता है. आईआरसीटीसी के ई-वॉलेट में जमा हुए पैसों से आप टिकट कर सकते हैं और दूसरे सभी काम जो रेलवे से जुड़े हों वे भी आप इस वॉलेट के पैसों से कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – महज 40 हजार रुपए में प्लान करें मालदीव का ट्रिप, पार्टनर के साथ बिताए क्वालिटी टाइम

कैसे करते हैं IRCTC ई-वॉलेट से बुकिंग?

  • सबसे पहले IRCTC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और साइन अप करें. अब यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए आप लॉगिन करें.
  • इसके बाद प्लान माय ट्रेवल पेज पर आईआरसीटीसी ई-वॉलेट का पेज होता है.
  • इसके बाद आईआरसीटीसी ईवॉलेट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और उसे रजिस्टर्स करें.
  • वैरिफिकेशन के लिए आपको आधार और पैन कार्ड सहित जरूरी डिटेल्स फिल करनी होंगी.
  • उसमें जो भी पैसा जमा करने का ऑप्शन आए तो 100 रुपये का पेमेंट या फिर आप जितना पैसा जमा करना चाहते हैं वो देना होगा..
  • टिकट बुकिंग अमाउंट के भुगतान के लिए आईआरसीटीसी ई-वॉलेट को दूसरे बैंक के साथ लिंक करना होगा.

कैसे करते हैं रेल की टिकट बुक?

  • ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए ऐप या वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करें.
  • इसके बाद आपको जहां से जहां तक जाना है उसे फिल करें और पैसेंजर संख्या भी फिल करें.
  • इसके बाद पैसेंजर की डिटेल्स भरें और प्रोसेस आगे बढ़ाएं. इसमें आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी चीजें आसानी से मिल जाएंगी.
  • अब पेमेंट का विकल्प आएगा, आप आईआरसीटीसी के ई-वॉलेट में अगर पैसे नहीं जमा किए हैं तो फोन पे, जी-पे से भी पैसा जमा कर सकते हैं.
  • आपकी कंफर्म टिकट आपके मोबाइल पर आ जाएगी और आप जहां चाहे वहां घूमने जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – हवाई सफर के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्यान, सफर मे नहीं होगी कोई परेशानी

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular