HomeTravel3 दिन के ट्रिप में घूमे पूरा ऋषिकेश, पहाड़ों और झरनों का...

3 दिन के ट्रिप में घूमे पूरा ऋषिकेश, पहाड़ों और झरनों का अद्भुत नजारा जीत लेगा आपका दिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Places to Visit in Rishikesh : वीकेंड के मौके पर शहरों के लोग अक्सर आसपास की जगहों पर घूमने का प्लान बना लेते हैं, जहां जाकर उन्हें सुकून और शांति का एहसास होता है। ऐसे में दिल्ली जैसे शहरों के आसपास ऋषिकेश सबसे मशहूर टूरिस्ट प्लेस में से एक है, जहां हर वीकेंड पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है।

ऐसे में अगर आप भी ऋषिकेश में वीकेंड ट्रिप (Rishikesh Weekend Trip) प्लान कर रहे हैं, तो आपको इस जगह पर एक्सपोलर करने के लिए एक से बढ़कर एक टूरिस्ट अट्रेक्शन (Places to Visit in Rishikesh) मिल जाएंगे। इन जगहों पर आप अपनी फैमिली, दोस्तों और पार्टनर के साथ न सिर्फ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं, बल्कि प्रकृति की खूबसूरती को नजदीक से देखने का अनुभव भी कर सकते हैं।

Rishikesh Trip

खूबसूरत पहाड़ों और नदियों का मनमोहक नजारा

ऋषिकेश में घूमने (Places to Visit in Rishikesh) के लिए 2 से 3 दिन काफी होते हैं, जहां आपको ऊंचे ऊंचे पहाड़ों के साथ तेजी से बहती हुई नदियों का मनमोहक नजारा देख सकते हैं। इसके अलावा आप गंगा किनारे बैठकर सुकून और शांति भरा समय व्यतीत कर सकते हैं, जो आमतौर पर शहरों में नहीं मिलता है। इसे भी पढ़ें – मई के महीने में परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेहतरीन हैं ये 10 हिल स्टेशन, आज की बुक करवा लें टिकट

ऋषिकेश में विभिन्न देवी देवातओं को समर्पित मंदिर भी मौजूद हैं, जहां आपको आस्था और आध्यात्म का अनोखा एहसास होगा। इसके अलावा ऋषिकेश में आपको रीवर राफ्टिंग करने का मौका भी मिलेगा, जहां आप अपनी पसंद के हिसाब से लंबी या छोटी राफ्टिंग का लुफ्त उठा सकते हैं।

ऋषिकेश में युवाओं के लिए कैंपिंग की सुविधा भी उपलब्ध है, जबकि यहां बंजी जंपिंग, राफ्टिंग और ट्रैकिंग जैसे एडवेंचर एक्टीविटिज़ भी पूरा दिन चलती रहती हैं। ऐसे में अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो ऋषिकेश में आपका एक दिन इन्हीं सब एक्टीविटिज़ में बित जाएगा।

झरने के साथ उठाए मैगी का आनंद

ऋषिकेश में दूसरे दिन आप वॉटरफॉल देखने के लिए जा सकते हैं, जबकि यहां अलग अलग घाट भी मौजूद हैं। इन जगहों पर आप पानी के साथ खेलने के साथ साथ खूबसूरत तस्वीरें भी क्लिक करवा सकते हैं, जबकि वॉटरफॉल के किनारे मौजूद स्टॉल से गर्मागर्म मैगी खाने का लुफ्त उठा सकते हैं। इसे भी पढ़ें – महज 40 हजार रुपए में प्लान करें मालदीव का ट्रिप, पार्टनर के साथ बिताए क्वालिटी टाइम

ऋषिकेश में पटना वॉटरफॉल, नीर वॉटरफॉल समेत त्रिवेणी घाट पर पूरा दिन पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है, जहां आपको ठंडे ठंडे पानी के साथ ठंडी जलवायु से रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा। आप चाहे तो झरने और घाट में नहा भी सकते हैं, जिससे आपके दिन भर की थकान छुटकियों में दूर हो जाएगी।

लोकल बाजार और मंदिरों की रौनक

ऋषिकेश में तीसरा दिन आप लोकल बाजार और मंदिरों में घूमते हुए बिता सकते हैं, जहां आपको विभिन्न प्रकार के व्यंजन, पकौड़े, कचौड़ी और लस्सी आदि का स्वाद चखने को मिलेगा। इसके अलावा यहां के लोकल बाजार में पूजा पाठ की सामग्री के साथ साथ रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाला सामान भी मिलता है, जहां से आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए गिफ्ट खरीद सकते हैं।

इसके अलावा आप ऋषिकेश में ऋषिकुंड, भरत मंदिर, स्वर्ग आश्रम और नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं, जहां से आपको पूरे ऋषिकेश का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही आप यहां की स्थानीय मार्केट से हाथों से बनी विभिन्न चीजें खरीद सकते हैं, जो आपको ऋषिकेश के ट्रिप की याद दिलाएंगे।

इस तरह आप ऋषिकेश में वीकेंड ट्रिप इंज्वाय (Places to Visit in Rishikesh) कर सकते हैं, जहां घूमने से न सिर्फ आपका माइंड फ्रेश होगा बल्कि सुकून और शांति का अनोखा एहसास भी होगा। आप अपनी निजी गाड़ी या ट्रेन के माध्यम से आसानी से ऋषिकेश पहुंच सकते हैं, इसके अलावा आप ऋषिकेश के लिए दिल्ली से सरकारी और प्राइवेट बस भी ले सकते हैं। इसे भी पढ़ें – IRCTC के इस शानदार पैकेज पर घूम आइए मेघालय, खूबसूरत वादियां जीत लेंगी आपका दिल

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular