HomeTravelIRCTC के इस शानदार पैकेज पर घूम आइए मेघालय, खूबसूरत वादियां जीत...

IRCTC के इस शानदार पैकेज पर घूम आइए मेघालय, खूबसूरत वादियां जीत लेंगी आपका दिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Railway : गर्मी के मौसम में लोग उन जगहों पर जाना पसंद करते हैं जहां उन्हें गर्मी का एहसास ना हो. पहाड़ी इलाके और मैदानी इलाकों पर गर्मी का एहसास कम होता है और वहां का नजारा दिल को सुकून देता है. अगर आप भी गर्मी से परेशान हो गए हैं तो IRCTC आपके लिए एक शानदार पैकेज (IRCTC Special Tour Package) लाया है जिसके तहत आप मेघायल की हसीन वादियों में घूमने जा सकते हैं.

गर्मी से राहत देने वाली इस जगह पर आपको बजट में अच्छी जगह रहने, खाने-पीने और घूमने की सुविधा आईआरसीटीसी देता है. इस यात्रा के दौरान आप गोवाहाटी, शिलांग, चेरापूंजी, डावकी के साथ एशिया के सबसे साफ-सुथरे गांव मालीनेग घूम सकते हैं. इसे भी पढ़े – महज 40 हजार रुपए में प्लान करें मालदीव का ट्रिप, पार्टनर के साथ बिताए क्वालिटी टाइम

क्या है मेघालय टूर के पैकेज की खासियत?

IRCTC को मेघालय टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) के शुरुआत में गुवाहाटी ले जाया जाएगा. हवाई जहाज और ट्रेन के टिकट भी इसी पैकेज में जुड़े होंगे. आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन से पिकअप की सुविधा भी होगी और साथ में सुबह का नाश्ता और रात के खाने की व्यवस्था भी इसी के तहत होगी. IRCTC होटल में ही यात्रियों को ठहराया जाएगा और दूसरे दिन शिलॉन्ग घूमने ले जाएंगे. 6 दिन के इस ट्रिप में वापस गुवाहाटी पहुंचाया जाएगा. अब जान लें इसका किराया और अन्य सुविधाएं.

  • IRCTC के इस पैकेज में AC टूरिस्ट व्हीलर की सुविधा मिलेगी और AC होटल में ही ठहराया भी जाएगा.
  • पर्यटकों के लिए ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था होगी और ये यात्रा गुवाहाटी से ही शुरू होती है.
  • प्रत्येक व्यक्ति का किराया सिंगर ऑक्यूपेंसी के लिए 29870 रुपये चार्ज होंगे, वहीं डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 24320 रुपये चार्ज होंगे तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी को 23350 रुपये देने होंगे.
  • 5 से 11 साल के बच्चों के लिए आपको अलग से बेड लेना होगा जिसका चार्ज 10470 रुपये है. अगर बच्चा 4 साल के नीचे है तो उसका कोई चार्ज नहीं लगेगा.
  • अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबेसाइट पर जाकर हर चीजों को और बारीकी से पता कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े – ये हैं दिल्ली के सबसे सस्ते इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के बाजार, लैपटॉप से लेकर स्मार्ट टीवी तक मिलता है सबकुछ

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular