Homeटेक & ऑटोअगर बर्फीली हवाओं का उठाना चाहते हैं आनंद, तो आज ही Cooler...

अगर बर्फीली हवाओं का उठाना चाहते हैं आनंद, तो आज ही Cooler में फिट करें ये छोटा सा डिवाइस, कीमत मात्र 199 रुपये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Summer Tips Submersible Water Pump for Cooler : मई का महीना (Summer Season) शुरू होते ही सूरज आग उगलने लगता है, जिसकी वजह से लोगों को बेतहाशा गर्मी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पंखे, कूलर और एसी जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं, हालांकि एसी को ज्यादा यूज करने पर बिजली बिल तेजी से बढ़ने लगता है।

ऐसे में मध्यमवर्गीय लोग गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर का इस्तेमाल करते हैं, जो पानी के साथ चलने पर ठंडी हवा देता है। लेकिन अगर आपक कूलर की सामान्य हवा में बर्फीली और ठंडक भरी हवा में तब्दील करना चाहते हैं, तो आपको कूलर में एक छोटा सा डिवाइस फिट करना होगा। इसे भी पढ़ें – गर्मी से छुटकारा पाने के लिए खरीद लीजिए छोटू AC, टीशर्ट में लगाकर धूप में आराम से घूमे

कूलर में लगाए हैवी ड्यूटी पंप | Sswastik Heavy Duty Submersible Pump for Desert Air Cooler

अगर आपका कूलर बहुत ही गर्म या नमी भरी हवा देता है, तो इस समस्या से राहत पाने के लिए आप Sswastik Heavy Duty Submersible Pump का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक बहुत ही अनोखा वॉटर पंप है, जो कूलर की सूखी और गर्म हवा को ठंडक प्रदान करने का काम करता है।

इस हैवी ड्यूटी वॉटर पंप को कूलर के साथ आसानी से फिट किया जा सकता है, जो एक सबमर्सिबल पंप की तरह कूलर के अंदर पानी में डूबा रहता है। इस पंप से गुजरने वाले पानी का तापमान ठंडा हो जाता है, जिसकी वजह से कूलर बर्फीली और ठंडी हवा देने लगता है। इसे भी पढ़ें – जैकेट AC आपको तेज धूप में देगी ठंडक का एहसास, बस चार्ज करें, पहनें और घूमें चाहे जहां

Sswastik Heavy Duty Submersible Pump for Desert Air Cooler को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फिल्पकार्ट (Flipkart) से आसानी से खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत महज 199 रुपए है। यह पंप 18 वॉट का होता है, जो बहुत कम बिजली की खपत के साथ कूलर के पानी के तापमान को कम करके ठंडी हवा देने में मददगार साबित होता है।

कैसे काम करता है हैवी ड्यूटी पंप?

हैवी ड्यूटी वॉटर पंप को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले कूलर के टैंक के पानी को खाली करना होगा, जिसके बाद टैंक की सतह पर इस पंप को चिपकाना होगा। इसके बाद कूलर में पानी भर दीजिए और पंप के प्लग को बिजली से कनेक्टर करके उसे ऑन कर दें, जिसके बाद यह पंप पानी को खींचकर उसके तापमान को कम करने लगता है और कूलर ठंडी हवा बाहर फेंकता है। इसे भी पढ़ें – बेड के गद्दे में सेट हो जाता है ये खास AC, मिनटों में देगा शानदार कूलिंग, दाम भी है बेहद कम

आपको बता दें कि यह हैवी ड्यूटी वॉटर पंप 2 से 3 साल तक आसानी से चल सकता है, हालांकि इसके खराब होने पर आपको नया पंप खरीदना होगा क्योंकि इस वॉटर पंप को रिपेयर करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा इस वॉटर पंप की मैनटेनेंस आदि में बिल्कुल भी पैसे खर्च नहीं होते हैं, जबकि इसका इस्तेमाल करने पर बिजली का बिल भी ज्यादा नहीं आता है।

इस तरह आप महज एक छोटे से डिवाइस को अपने कूलर के साथ कनेक्ट करके गर्मी में ठंडी हवा का आनंद उठा सकते हैं, जिससे न सिर्फ आपको अच्छी नींद आएगी बल्कि भारी भरकम बिजली के बिल से भी छुटकारा मिल जाएगा। तो सोच क्या रहे हैं, जल्दी से इस हैवी ड्यूटी वॉटर पंप को फ्लिपकार्ड से ऑर्डर कर लिजिए।

इसे भी पढ़ें – अब AC चलाने पर नहीं आएगा मोटा बिल, लॉन्च हुआ बिना बिजली के चलने वाला अनोखा Solar AC

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular