Homeज़रा हटकेदो महीने के बच्चे ने बोला 'Hi', ये सुनकर मां रह गई...

दो महीने के बच्चे ने बोला ‘Hi’, ये सुनकर मां रह गई शॉक्ड, वायरल हुआ ये वीडियो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Two Month Old Baby Speaking : माता-पिता के लिए उनकी संतान का सुख सबसे बड़ा होता है. जब बच्चा दुनिया में आता है तब वे उसकी हर तस्वीर लेकर यादों में संजो लेते हैं और अगर उन तस्वीरों या वीडियो में बच्चा कोई हरकत कर देता है तो माता-पिता बहुत ज्यादा खुश हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. जब बच्चे की मां ने उसे Hi बोलने को कहा तब बच्चे ने जिस अंदाज में वैसा बोला जिसे सुनकर मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

उस महिला ने बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर डाल दिया जिसे अब तक लाखों लोगों ने देख लिया. इस क्यूट वीडियो (Cute Video) को देखकर आपका मन हो जाएगा कि आप इस बच्चे को गोद में उठाकर खिलाएं.

2 महीने के बच्चे ने Hi बोला…फिर क्या हुआ?

वीडियो में आपने देखा कि कैसे 2 महीने के बच्चे ने अपनी मां के शब्दों को दोहराया और ये सच में हैरान करने वाला वीडियो बन गया है. दरअसल, आमतौर पर बच्चे 8 से 12 महीने के बीच में बोलना सीखते हैं. कुछ बच्चों को बोलने की कोशिश कराने के लिए पहले माता-पिता को वो शब्द बोलने होते हैं. मगर इस वीडियो में 2 महीने के बच्चे को Hi बोलते देखा गया और मां की खुशी का ठिकाना ही ना रहा.

वीडियो देखें –

पहले वीडियो में मां बच्चे को खिलाती है और बोलती है Hi बोलो….ऐसा महिला दो से तीन बार कहती है. बच्चा अपने अंदाज में पहले हंसता है फिर बोलने की कोशिश करता है और फिर Hi बोल देता है. इसके बाद मां की खुशी को सुनकर आप भी खुश हो जाएंगे. 2 महीने का ये बच्चा आपके दिल को छू सकता है और और इसकी क्यूटनेस आपको लुभा सकती है.

वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया गया है जिसको अभी तक 2.5 मिलियन से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं और करीब 95 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. सभी बच्चे को क्यूट-क्यूट बोल रहे और इस वीडियो पर हार्ट इमोजी कमेंट्स में दे रहे. ये वीडियो सच में हर किसी के दिल को छू रहा है और इस बच्चे की क्यूटनेस हर किसी को पसंद आ रही है.

इसे भी पढ़े – गर्मी से छुटकारा पाने के लिए खरीद लीजिए छोटू AC, टीशर्ट में लगाकर धूप में आराम से घूमे

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular