Homeज्ञानबाथरूम का दरवाजा पानी से हो जाता है खराब, तो इन आसान...

बाथरूम का दरवाजा पानी से हो जाता है खराब, तो इन आसान तरीकों से कीजिए बचाव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tips For Bathroom Door : दोस्तों, घर के अन्य दरवाजों की अपेक्षा बाथरूम का दरवाजा शीघ्र ही खराब हो जाता है इसकी वजह होती है लगातार पानी लगना। पानी लगने की वजह से लकड़ी का दरवाजा तो फूल जाता है। कई बार तो फूलने की वजह से यह बन्द भी नहीं हो पाता है। इस प्रकार से बाथरूम के दरवाजे में धीरे-धीरे करके सड़न आने लगती है और सड़न की वजह से इसमें गंध भी आने लगती है। यदि आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं तो हमारे इस आर्टिकल में बताए कुछ आसान उपायों को अपनाकर इस परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं। How to Protect Bathroom Door From Water

कीजिए प्लास्टिक पेंट का उपयोग

यदि आपके बाथरूम का दरवाजा लकड़ी का है, तो उसे सड़ने और फूलने से बचाने लिए आप प्लास्टिक पेंट का उपयोग कीजिए। आपको मार्केट में अपने दरवाजे से मैचिंग कलर के प्लास्टिक पेंट बिना किसी दिक्कत के उपलब्ध हो जाएंगे। जिन्हें आप अपने दरवाजे पर पेंट कराकर इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। इसे भी पढ़ें – Train Ticket Booking कैसे करें? अगर ये सवाल आपका भी है तो घर बैठे करें बुकिंग, एजेंट का पैसा भी बचेगा

बाथरूम के दरवाजे पर प्लास्टिक पेंट कराने से यह फायदा होता है कि इससे दरवाजे पर पानी टिकता नहीं और पानी फिसल कर नीचे बहकर गिर जाता है। दरवाजे पर पानी नहीं ठहरेगा तो वह बिगड़ेगा भी नहीं।

दरवाजे पर लगवाएं टिन का कवर

बाथरूम के दरवाजे पर टिन लगवाना आपको थोड़ा अटपटा लग सकता है, पर यह उपाय वाकई काम करता है। असल में बाथरूम के दरवाजे को पानी से ख़राब होने से बचाने के लिए उसके पिछले भाग में टिन का चदर या जिसे आप तीन का कवर भी कह सकते हैं, वह लगाया जाता है।

टिन का यह कवर दरवाजे पर पानी रहने नहीं देगा, पानी बहकर नीचे गिर जाएगा। यह भी देखा गया है कि बाथरूम के दरवाजे में नीचे के भाग से ज्यादा ही सड़न आने लगती है। अतः टिन का यह कवर ऊपर से नीचे तक पूरे दरवाजे में लगवाइए। इसे भी पढ़ें – AC से जुड़ी ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, गैस लीक होने पर देने पड़ सकते हैं हजारों रुपए

हार्ड कोटेड प्लास्टिक का करें प्रयोग

चाहे आप बाथरूम में लकड़ी का डोर लगवाएं या फिर प्लाइवुड का..पानी लगने की वजह से 5- 7 महीनों के बाद दरवाजा बिगड़ने लगेगा। दरवाज़ा खराब ना हो इसका एक और उपाय है हार्ड कोटेड प्लास्टिक। मार्केट में ऐसे बहुत प्रकार के हार्ड कोटेड प्लास्टिक मिल जाते हैं, जिनको दरवाजे पर चिपकाने से पानी उस पर नहीं टिकेगा। इस प्रकार से अपनी पसंद के मुताबिक आप प्लास्टिक पेंट, टिन अथवा हार्ड कोटेड प्लास्टिक का चयन कर सकते हैं।

एलुमिनियम डोर का इस्तेमाल

लगातार पानी लगने से दरवाजा ख़राब ना हो इसलिए एलुमिनियम डोर का लगवाना बेहतर रहता है। मार्केट में बहुत से एलुमिनियम डोर मिलते हैं, जिनको आप अपने बाथरूम में लगवाकर दरवाजा बिगड़ने की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। बता दें कि एलुमिनियम डोर काफी किफायती दरों पर मिल जाते हैं और सालों साल चलते हैं।

इसे भी पढ़ें – एक्‍स्‍पायर्ड ENO से करें घर की साफ सफाई, चमक उठेगी हर एक चीज

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular