Homeप्रेरणासरकारी स्कूल की इस स्टाइलिश टीचर हैं बच्चों की फेवरेट, सभी बच्चे...

सरकारी स्कूल की इस स्टाइलिश टीचर हैं बच्चों की फेवरेट, सभी बच्चे बिना छुट्टी लिए आते हैं School

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Government School Teacher Manu Gulati: पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ जिसमें एक स्कूल टीचर बच्ची के साथ डांस करने लगती हैं. वे इंग्लिश की टीचर होती हैं लेकिन बच्चे के साथ उनका डांस लोगों को हैरत में डाल गया और लोगों को लगा कि ये डांस की टीचर हैं लेकिन वे दूसरे सबजेक्ट की टीचर निकलीं. उनके पढ़ाने का तरीका इतना यूनिक है कि बच्चे उनके साथ बहुत दिलचस्पी के साथ पढ़ाई करते हैं. तो आज हम आपको बताएंगे कि सरकारी स्कूल की ये स्टाइलिश टीचर आखिर हैं कौन?

कौन हैं गरवर्नमेंट टीचर मनु गुलाटी?

दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर मनु गुलाटी (Manu Gulati) बच्चों को अपने स्टाइल में पढ़ाती हैं और वो तरीका बच्चों को बहुत पसंद आता है. वे पढ़ाई को अलग और नए तरीकों से बच्चों को पढ़ाती हैं. वे बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, स्पोर्ट्स, डांस जैसी एक्टिविटीज में शामिल करवाती हैं. मनु गुलाटी को लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करने लगे हैं और उनका वीडियो वायरल होने के बाद उनकी फैन फॉलोविंग काफी बढ़ी थी. इसे भी पढ़ें – दो महीने के बच्चे ने बोला ‘Hi’, ये सुनकर मां रह गई शॉक्ड, वायरल हुआ ये वीडियो

इसकी एक वजह ये भी है कि साल 2020 में जब अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट डोनाल्ट ट्रंप (Donald Trump) भारत दौरे पर आए थे तब उनकी पत्नी मेलनिया ट्रंप ने इस स्कूल को विजिट किया था. एक साल बाद उन्होंने मनु गुलाटी को टैग करते हुए लिखा था कि मनु गुलाटी प्लीज आप दिल्ली के सरकारी स्कूल के बच्चों को मेरा प्यार देना.

जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली मनु गुलाटी (Manu Gulati) अंग्रेजी की अध्यापिका हैं और कुछ सालों से यहां कार्यरत हैं. उनका पढ़ाने का तरीका ही हर किसी को पसंद आता है. मनु गुलाटी के मुताबिक, पढ़ाई के साथ अगर बच्चों को दूसरी एक्टिविटीज कराई जाती है तो बच्चों का मन पढ़ने में खूब लगता है. इससे बच्चों का पढ़ाई वाला तनाव भी कम होता है और वे नई-नई चीजों को जानने के लिए उत्सुक भी रहते हैं. इसे भी पढ़ें – 3 दिन के ट्रिप में घूमे पूरा ऋषिकेश, पहाड़ों और झरनों का अद्भुत नजारा जीत लेगा आपका दिल

दिल्ली के शिक्षामंत्री कर चुके हैं तारीफ

मनु गुलाटी (Manu Gulati) के पढ़ाने का तरीका सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि स्कूल के लोगों और अब हर किसी को पसंद आ रहा है. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भी इनकी तारीफ की है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने लिखा था कि बच्चों मेरे पढ़ाने के अंदाज को पसंद करते हैं. वे अपनी भूमिका बदलना भी पसंद करते हैं और टीचर भी बनना चाहते हैं. वे कहते हैं मैम आप भी करो. तो मैं बच्चों को पढ़ाऊंगी, सिखाऊंगी और आगे बढ़ाऊंगी. इसे भी पढ़ें – बाथरूम का दरवाजा पानी से हो जाता है खराब, तो इन आसान तरीकों से कीजिए बचाव

इसे भी पढ़ें – भूल कर भी कूड़े में ना फेंके तरबूज के बीज, सेहत के लिए होते हैं बहुत ही फायदेमंद

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular