HomeIndia100 करोड़ रुपये में तैयार हुआ Patna ISKCON Temple, पुरे 12 साल...

100 करोड़ रुपये में तैयार हुआ Patna ISKCON Temple, पुरे 12 साल लगे बनने में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ISKCON Temple Patna : इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple) पूरी दुनिया में अलग-अलग जगहों पर बना है. राधा-कृष्ण की प्रतिमाएं यहां स्थापित हैं और दुनियाभर में इनकी पूजा बहुत से लोग करते हैं. भारत में एक और इस्कॉन मंदिर की स्थापना हुई है जो बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में बना है. पटना के बुद्धमार्ग में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत पर एक भव्य इस्कॉन मंदिर का निर्माण हुआ है जिसमें 84 कमरे और 84 पिलर्स बने हैं और इस मंदिर को बनने में लगभग 12 साल का समय लगा है. इस इस्कॉन मंदिर का विधिवत उद्घाटन 3 मई को अक्षय तृतीया के मौके पर हुआ. इस मौके पर कई गणमान्य लोग शामिल हुए और पटना के लोगों ने मंदिर में दर्शन भी किए.

1 अरब में बना पटना का इस्कॉन मंदिर | ISKCON Temple Patna

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple Patna) के उद्घाटन के बाद 5 दिनों तक कार्यक्रम चलेगा और इसकी शुरुआत अक्षय तृतीया पर विधिवत पूजा के साथ शुरू हो गया है. बुद्धमार्ग में बने इस मंदिर में हवन और कीर्तन हो रहे हैं. इस मंदिर में देश के अलग-अलग हिस्सों और विदेशों से भी लोग आने लगे हैं और खासकर विदेशी महिलाएं भजन गाते हुए नृत्य करती हैं.

ISKCON Temple Patna Bihar

यहां कई प्रकार के वाद्ययंत्र भी हैं जिन्हें विदेशी महिलाएं बजाएंगी. मंदिर में यज्ञ कार्यक्रम बहुत ही बड़े स्तर पर हो रहा है जो नजारा अद्भुत है. वहीं मंदिर की सजावट में भी कई प्रकार की मूर्तियों को स्थापित किया गया है और मंदिर में रंग रोगन का काम चल रहा है. वहीं भगवान श्रीकृष्ण और राधा से जुड़े कई प्रसंगों को अलग-अलग तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है.

कुल मिलाकर पटना के इस भव्य इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple Patna) को बहुत ही खास बनाया गया है. इस्कॉन मंदिर के मीडिया प्रभारी नंद गोपाल दास के मुताबिक, श्रीराधा बांके बिहारी जी और वैदिक संस्कार केंद्र के नाम से इस मंदिर का उद्घाटन हुआ है और इस मंदिर में दुनियाभर से लोग दर्शन के लिए आएंगे. उन्होंने बताया कि पटना के इस भव्य इस्कॉन मंदिर के चर्चे दुनियाभर में होंगे.

जानकारी के लिए बता दें कि भारत में इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple) मुख्य रूप से दिल्ली, नोएडा, कानपुर, कोलकाता, मुंबई जगहों के अलावा भी कई जगह है. विदेशों में भी कई देशें में इस्कॉन मंदिर की स्थापना हुई और भारी मात्रा में विदेशी सनातन धर्म की ओर आकर्षित हो रहे हैं.

Recent Post

जैकेट AC आपको तेज धूप में देगी ठंडक का एहसास, बस चार्ज करें, पहनें और घूमें चाहे जहां

महज 40 हजार रुपए में प्लान करें मालदीव का ट्रिप, पार्टनर के साथ बिताए क्वालिटी टाइम

अब AC चलाने पर नहीं आएगा मोटा बिल, लॉन्च हुआ बिना बिजली के चलने वाला अनोखा Solar AC

भूल कर भी कूड़े में ना फेंके तरबूज के बीज, सेहत के लिए होते हैं बहुत ही फायदेमंद

IRCTC के इस शानदार पैकेज पर घूम आइए मेघालय, खूबसूरत वादियां जीत लेंगी आपका दिल

गर्मी से छुटकारा पाने के लिए खरीद लीजिए छोटू AC, टीशर्ट में लगाकर धूप में आराम से घूमे

Train Ticket Booking कैसे करें? अगर ये सवाल आपका भी है तो घर बैठे करें बुकिंग, एजेंट का पैसा भी बचेगा

बिजनेस में तगड़े मुनाफे के लिए शुरू करें ये Online Business, जानें इसकी पूरी डिटेल्स

बाथरूम का दरवाजा पानी से हो जाता है खराब, तो इन आसान तरीकों से कीजिए बचाव

सावधान! PAN और Aadhaar की फोटो कॉपी कराते समय रहें सतर्क, वरना आपकी ID का हो सकता गलत इस्तेमाल

महिंद्रा बाजार में जल्द लॉन्च करेगी लग्जरी कैरेवैन, घूमने के शौकीन लोगों को सड़क पर मिलेगा चलता फिरता घर

3 दिन के ट्रिप में घूमे पूरा ऋषिकेश, पहाड़ों और झरनों का अद्भुत नजारा जीत लेगा आपका दिल

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular