Homeटेक & ऑटोजैकेट AC आपको तेज धूप में देगी ठंडक का एहसास, बस चार्ज...

जैकेट AC आपको तेज धूप में देगी ठंडक का एहसास, बस चार्ज करें, पहनें और घूमें चाहे जहां

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jacket Ac : उत्तर भारत में भीषण गर्मी के कारण बिजली संकट गहराने की खबरें आ रही हैं. जिन लोगों के काम घर से चल जाते हैं उनका तो अच्छा है लेकिन कई लोग हैं जिनको धूप में निकलकर पैसा कमाना ही है. इस धूप के शरीर पर पड़ते ही ऐसा लगता है कि किसी ने आग लगा दी हो तो ऐसे में जरूरी काम और गर्मी से निपटारा इंसान कैसे करे? मगर टेक्नोलॉजी ने हर तरह से इंसान के आराम के लिए चीजों को बनाया है और अगर आपके पास पैसा है तो आपके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है.

घर या दफ्तर में लोग कूलर या ऐसी की हवा में खुद को ठंडक रखते हैं लेकिन हम आपको ऐसी एक चीज के बारे में बताएंगे जिसको पहनने के बाद धूप भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती. यहां हम बात एयरकंडीशनर जैकेट की कर रहे हैं जो आपको गर्मी में बहुत राहत पहुंचा सकता है.

air conditioning jacket

जैकेट एयर कंडीशनर कैसे देगी राहत?

Amazon ऐप पर आपको एयर कंडीशनर जैकेट (Jacket Ac) ऑफर मिल रहा है जो दिखने में आम जैकेट सी है लेकिन इसको पहनने के बाद आप इसकी AC वाली खासियत देख पाएंगे. अमेजन पर इस जैकेट की कीमत 39.98 डॉलर्स यानी करीब 3059 रुपये भारतीय मुद्रा के हिसाब से कीमत है. ये जैकेट दिखने में बेहद स्टाइलिश है और इसका अलग-अलग साइज भी आपको विकल्प में मिल जाएगा. इसे भी पढ़ें – ये है दुनिया का सबसे छोटा AC, इसके सामने बड़े-बड़े कूलर हैं फेल, कीमत महज 399 रुपए

अमेजन पर आपको इस जैकट के कुछ कलर्स भी मिल जाएंगे लेकिन ज्यादातर लोग लाइट कलर की जैकेट ही खरीदते हैं. इस जैकेट को धूप में पहनकर जाने से आपको धूप का एहसास अपनी बॉडी पर नहीं होगा और चिल होकर आप अपने काम निपटा सकते हैं. अब चलिए जानते हैं क्या है इस एयर कंडीशनर वाली जैकेट (Jacket Ac) में खासियत..

  1. ये जैकेट बैट्री से ऑपरेट होगा जिसे आप चार्ज करने के कई घंटों बाद तक उपयोग में ला सकते हैं.
  2. इसमें दो बड़े वेलिंटेशन फैन लगे हैं जो आपको गर्मी से राहत देंगे.
  3. इन फैंस के कारण ही जैकेट में वेंटिलेशन होता रहता है और आप आसानी से इसे घंटों पहन सकते हैं.
  4. इस जैकेट में सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप जब जिम जाते हैं तब भी इसे पहन सकते हैं.
  5. एयर कंडीशनर वाली ये जैकेट स्पोर्ट्स के लोगों के लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती है.
  6. अगर आपको डर है कि धूप में इसे पहनने से आपकी बॉडी पर कोई साइड इफेक्ट्स ना हो जाएं तो आप निश्चिंत रहिए.
  7. कंपनी ने इस जैकेट को बनाने के बाद सभी टैस्टिंग की है और कंपनी इस बात की गारंटी लेती है कि इसे पहनने के बाद लोगों को असुविधा ना हो.
  8. बस आप इस जैकेट को पहनकर पानी में ना जाएं, ख्याल रखें कि इस जैकेट पर पानी का असर ना हो क्योंकि इसकी बैट्री पावर खराब हो सकती है.
  9. जब आप जैकेट खरीदते हैं तो आपको इसमें एक गाइड बुक मिलती है जिसमें इसे वॉश करने के जरूरी नियम बताए गए हैं.
  10. इसके अलावा बॉडी में आने वाले पसीने को इसमें लगे फैंस सोख लेते हैं और आपको ठंडक देते हैं.

इसे भी पढ़ें – बेड के गद्दे में सेट हो जाता है ये खास AC, मिनटों में देगा शानदार कूलिंग, दाम भी है बेहद कम

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular