10 beautiful places in india: भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जहाँ प्राकृतिक खूबसूरती, स्वादिष्ट भोजन और विभिन्न संस्कृति की अद्भुत झलक देखने को मिलती है। यही वजह है कि देश विदेश से लाखों पर्यटक भारत घूमने के लिए आते हैं और यहाँ के प्राकृतिक नजारों का आनंद उठाते हैं। ऐसे में एक भारतीय होने के नाते आपको भी अपने देश के विभिन्न राज्यों की खूबसूरती के दर्शन जरूर कर लेने चाहिए, जो किसी जन्नत से कम नहीं हैं। तो आइए जानते हैं भारत के 10 सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों (Beautiful places in India) के बारे में, जहाँ हर भारतीय को लाइफ में एक बार जरूर जाना चाहिए।
लद्दाख
A beautiful capture of the lovely Suru Valley, a valley in Kargil District in #Ladakh in India. It is drained by the Suru River, a powerful tributary of the Indus, with Mount Nun, the highest peak of Zanskar range in the background! #travel #landscape #photography @SrinagarGirl pic.twitter.com/tUxRARTLKL
— Ananth Rupanagudi (@Ananth_IRAS) September 6, 2022
भारत के सबसे खूबसूरत और बेहतरीन पर्यटन स्थलों की लिस्ट में सबसे पहला नाम लद्दाख का आता है, जहाँ की प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक संस्कृति एक अलग महत्त्व रखती है। रोड ट्रिप और बाइक चलाने का शौक रखने वाले वालों के लिए लद्दाख किसी जन्नत से कम नहीं है, जहाँ आपको नीला आसमान, ऊंचे-ऊंचे बर्फ से ढके पहाड़, झील और झरने दिखाई देंगे। इसे भी पढ़ें – भारत के इन 5 आश्रमों में मिलती है रहने और खाने की Free सुविधा, ट्रिप पर खर्च नहीं होंगे ज्यादा पैसे
इतना ही नहीं इस जगह पर तिब्बती और बौद्ध संस्कृति की मिली जुली झलक देखने को मिलती है, जिसका असल लद्दाख के पहनावे, खानपान और बोली में भी दिखाई देता है। लद्दाख में हर साल सैकड़ों सैलानी पैंगोंग झील के प्राकृतिक नजारों का लुफ्त उठाने के लिए पहुँचते हैं, जहाँ भेड़ और याक के बालों से बने बेहतरीन गर्म कपड़े भी मिलते हैं।
गोवा
One of the most beautiful waterfalls in the World.
— Raghu (@IndiaTales7) September 6, 2022
The spectacular Dudhsagar Falls in Goa, India 🇮🇳 pic.twitter.com/B6XaIkAw9F
गोवा को भारत का पार्टी प्लेस माना जाता है, जो देखने में बहुत ही खूबसूरत है। गोवा में पूरे साल विदेशी पर्यटकों की भीड़ दिखाई देती है, जो समुद्र किनारे इंज्वॉय करने के साथ यहाँ की हाई क्लास पार्टी का आनंद भी उठाते हैं। गोवा की नाइट लाइफ पूरे विश्व में बहुत ज्यादा फेमस है, जहाँ आपको शोर शराबे वाले डिस्को से लेकर शांत समुद्री किनारों पर वक्त बिताने का मौका मिलेगा।
अगर आपने कभी बीच नहीं देखा है, तो इसका लुफ्त उठाने के लिए आपको गोवा जरूर जाना चाहिए। इसके अलावा गोवा में स्कूटी लवर्स, बीयर लवर्स और शॉपिंग लवर्स के लिए सारी सुविधाएँ मौजूद हैं, जबकि यहाँ के शांत समुद्री किनारों पर बैठकर युवा अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक टाइम बिताना पसंद करते हैं। इसे भी पढ़ें – ऋषिकेश में घूमने फिरने के साथ उठाए स्वादिष्ट खाने का आनंद, ये हैं सबसे मशहूर रेस्टोरेंट्स
ऊटी
With Family #मधुमलाईं_नेशनल_पार्क (#Ooty) , #Masinagudi pic.twitter.com/xTo20uDsim
— Rajeshwari Meena (@Rajeshwari_Mina) September 2, 2022
आपने बहुत-सी बॉलीवुड फिल्मों में ऊटी का नाम सुना होगा, जो तमिलनाडु में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। इस हिल स्टेशन में बहुत-सी फिल्मों की शूटिंग हुई है, जहाँ की प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली आंखों को बहुत ज्यादा सुकून पहुँचाती है।
ऊटी में दूर-दूर तक चाय के बागान फैले हुए हैं, जबकि यहाँ ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झील, झरने और जंगल देखने का अगल की मजा है। इतना ही नहीं इस हिल स्टेशन में नीलगिरि के खूबसूरत पहाड़ भी मौजूद है, जो हर साल सैकड़ों पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश के इन झरनों के सामने फेल है पहाड़ों के वॉटरफॉल, मॉनसून में एक बार जरूर जाए घूमने
औली
When You are Searching Heaven on Earth Don’t Forget to Visit Uttarakhand
— Desi Thug (@desi_thug1) February 9, 2020
Auli -“The skiing destination of India”
Himalayan ski resort and hill station surrounded by coniferous and oak forests,with its alpine flora and wildlife like snow leopards and red foxes#IncredibleIndia pic.twitter.com/MIJKZdr3pv
उत्तराखंड में स्थित औली एक छोटा-सा हिल स्टेशन है, जो भारत का मिनी स्विट्जरलैंड भी कहलाता है। इस जगह पर प्रकृति की बेहद खूबसूरत नजारे दिखाई देते हैं, जो न सिर्फ आपकी आंखों को सुकून पहुँचाएंगे बल्कि शांति का अनोखा एहसास भी देंगे।
औली चारों तरफ से देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ है, जहाँ ऊंचे-ऊंचे पहाड़, नदियाँ, झरने, तालाब और घने जंगलों में सैर करने अलग की मजा है। इसके अलावा यहाँ ट्रेकिंग का लुफ्त उठाने के लिए त्रिशूल चोटी बहुत ज्यादा फेमस है, जबकि घूमने के लिए चिनाब झील, नंदा देवी हिल स्टेशन और जोशीमठ काफी ज्यादा फेमस है। इसे भी पढ़ें – भारत के इन हिल स्टेशनों में मौजूद हैं सरकारी गेस्ट हाउस, कम बजट में ठहर सकते हैं पर्यटक
माउंट आबू
Mount Abu Tour Guide, Hill Station of Rajasthan, Watch Video – https://t.co/gS0AP1XasY#mountabu #mountabutour #mountabutouristplaces #rajastahantour #rajasthantouristplaces #traveltracker #hillstationofrajasthan #mountabubestplaces #mountabutourplan #rajasthantoptouristplaces pic.twitter.com/18EZPjIdjs
— Travel Tracker (@TravelTrackerin) August 30, 2022
राजस्थान का नाम सुनते ही आपके दिमाग में रेत, गर्मी और ऊंट का ख्याल आने लगता होगा, लेकिन इस राज्य में माउंट आबू नामक एक बहुत ही बेहतरीन जगह भी मौजूद है। यह राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है, जो चारों तरफ से अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यही वजह है कि माउंट आबू राजस्थान का मसूरी कहलाता है, जहाँ चारों तरफ हरियाली देखने को मिलती है।
माउंट आबू में हर साल सैकड़ों पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता का लुफ्त उठाने के लिए पहुँचते हैं, जो जमीन से लगभग 1, 220 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस जगह पर पर्यटक झील में वोटिंग का लुफ्त भी उठा सकते हैं, जबकि यहाँ इतिहास प्रेमियों के लिए पुरातत्विक स्थल मौजूद हैं। इसे भी पढ़ें – किसी भारतीय ने नहीं बल्कि अंग्रेजों ने बसाए थे ये हिल स्टेशन, वजह जानकर आ जाएगा गुस्सा या कह देंगे धन्यवाद
जोग फॉल्स
This is not Niagara Falls…
— Erik Solheim (@ErikSolheim) July 10, 2022
This is Jog Falls, located in Shimoga district of Karnataka, India🇮🇳
pic.twitter.com/1C1ohXFsCn
कर्नाटक के शिवमोगा जिले में स्थित जोग फॉल्स एक बहुत ही खूबसूरत झरना है, जिसमें से 4 अलग-अलग झरने निकलते हैं। यह झरना चारों तरफ से घने और हरे भरे जंगल से घिरा हुआ है, जिसकी वजह से इसकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। जोग फॉल्स भारत का दूसरा सबसे ऊंचा झरना है, जिसका पानी 829 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है।
इस झरने में बहने वाले पानी की मात्रा और रफ्तार इतनी तेज होती है कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई देती है, जबकि जंगल भी में जोग फॉल्स की आवाज लगातार गूंजती रहती है। इस झरने के पानी बरसात के दिनों में बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, जिसकी वजह से पर्यटक दूर-दूर से इसकी सुंदरता को देखने के लिए इकट्ठा होते हैं। इसे भी पढ़ें – ये है भारत के सबसे ठंडे हिल स्टेशन, जहां गर्मी के मौसम में भी दिख जाती है बर्फ
मुन्नार
‘Gods own Country’
— Konark Sangal (@konarksangal) August 30, 2022
Do travel when it seems like life and work are becoming monotonous. It lowers cortisol levels and strengthens mental fortitude. Different cultures allow us to reevaluate beliefs and principles and exposes us to a variety of people.
Munnar is one such place❤️ pic.twitter.com/Q2DKhhESN0
केरल में स्थित मुन्नार एक छोटा-सा हिल स्टेशन है, जो खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है। इस हिल स्टेशन में इको प्वाइंट से लेकर एरविकुलम नेशनल पार्क और कुंडला झील जैसे पर्यटन स्थल काफी ज्यादा फेमस हैं, जबकि यहाँ दा डोलमेन, रॉक पेंटिंग्स और टी म्यूजियम भी पर्यटकों को काफी ज्यादा पसंद आता है।
मुन्नार से 15 किलोमीटर की दूरी पर इको प्वाइंट मौजूद है, जहाँ हर तरह की आवाज इको करने लगती है। इतना ही नहीं इस जगह की हरियाली, ऊंचे पहाड़, घने जंगल और झरने आपकी ट्रिप में चार चांद लगा देंगे, जबकि कई पर्यटक मुन्नार में स्थित झील में वोटिंग करना भी पसंद करते हैं। इसे भी पढ़ें – 3 दिन के ट्रिप में घूमे पूरा ऋषिकेश, पहाड़ों और झरनों का अद्भुत नजारा जीत लेगा आपका दिल
लैंसडाउन
Clear blue sky, breathtaking views! #Beautiful #Lansdowne #India #Travel #Himalayas #Hills #Uttarakhand #Mountains pic.twitter.com/81HVMT7aY8
— A Common Man (@basu_subhashis) December 27, 2015
उत्तराखंड में स्थित लैंसडाउन एक बहुत ही खूबसूरत जगह है, जहाँ वीकेंड के मौके पर घूमने के लिए जाया जा सकता है। यह उत्तराखंड के सबसे फेमस हिल स्टेशन में से एक है, जहाँ आप ट्रेकिंग और कैंपिंग समेत अलग-अलग प्रकार की एडवेंचर्स एक्टिविटी कर सकते हैं।
इसके अलावा लैंसडाउन में आप शांति और सुकून के पल भी बिता सकते हैं, जहाँ छोटी छीटो झीलें, झरने और पहाड़ों का खूबसूरत नजारा देखते ही बनता है। लैंसडाउन में मौजूद झील की रक्षा की जिम्मेदारी भारतीय सेना के अंतर्गत आती है, इसलिए यहाँ पर्यटकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम मौजूद होते हैं। इसे भी पढ़ें – महज 40 हजार रुपए में प्लान करें मालदीव का ट्रिप, पार्टनर के साथ बिताए क्वालिटी टाइम
नैनीताल
Nanital, India. So beautiful 😍 pic.twitter.com/WNEShNHd0m
— Nim (@nmjhl27) November 15, 2015
उत्तराखंड में स्थित नैनीताल देश और विदेश के पर्यटकों के बीच बहुत ज्यादा मशहूर है, जहाँ की नैनी झील में नाव चलाने का अपना एक अलग ही मजा है। इस हिल स्टेशन में पर्यटक इको पार्क से लेकर हरे भरे जंगल, ऊंचे पहाड़, चिड़िया घर और ठंडी जलवायु का लुफ्त उठा सकते हैं, जहाँ साल भर मौसम बहुत ही सुहाना बना रहता है।
शिमला
Incredible India 🇮🇳
— Erik Solheim (@ErikSolheim) May 22, 2022
This is not Europe but clean and green Shimla ❤️@thehomestays pic.twitter.com/Bmacihw6Mr
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को पहाड़ों की रानी कहा जाता है, जहाँ साल भर पर्यटकों का मेला लगा रहता है। इस जगह पर मॉल रोड से लेकर हरे भरे जंगल, ऊंचे पहाड़, झरने, नदियाँ और झील काफी ज्यादा फेमस हैं, जबकि सर्दी के मौसम में शिमला बहुत ज्यादा बर्फबारी होती है और उसका लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक दूर-दूर से यहाँ आते हैं।
शिमला में सर्दी के मौसम में पर्यटकों आइस स्की और एडवेंचर्स एक्टिविटीज़ करने का मौका मिल जाता है, जबकि यहाँ मौजूद संग्रहालय, थिएटर और ब्रिटिश लॉज भी काफी आकर्षक लगते हैं। शिमला में आप शॉपिंग और बेहतरीन खाने का आनंद भी उठा सकते हैं, जहाँ साल भर बेहतरीन मौसम रहता है।
तो ये थे भारत में मौजूद कुछ ऐसे पर्यटन स्थल, जहाँ हर भारतीय को लाइफ में एक न एक बार जरूर घूमने के लिए जाना चाहिए। ऐसे में आप भी अपनी बॉकेट लिस्ट तैयार कर लिजिए और बारी बारी-सी सभी जगहों पर घूम आइए। इसे भी पढ़ें – 2 हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित हैं उत्तराखंड के ये शानदार हिल स्टेशन, गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए बेहतरीन जगह