ऋषिकेश में घूमने फिरने के साथ उठाए स्वादिष्ट खाने का आनंद, ये हैं सबसे मशहूर रेस्टोरेंट्स

Best Places To Eat In Rishikesh: अगर आप घूमने फिरने के साथ-साथ खाने पीने के शौकीन है, तो यकीनन आपको भी हर ट्रिप पर नई जगह का खाना ट्राई करना पसंद होगा। लेकिन नई जगह पर अक्सर सही फूड आउटलेट या रेस्टोरेंट की जानकारी नहीं होती है, जिसकी वजह से ट्रिप पर गए लोग कुछ भी खाना खा लेते हैं और उनका एक्सपीरिंयस बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है।

ऐसे में अगर आप कभी ऋषिकेश की तरफ घूमने जाए, तो वहाँ का लोकल फूड इंज्वाय करना बिल्कुल न भूलें। इस जगह पर कई फेमस रेस्टोरेंट्स मौजूद हैं, जहाँ बैठकर आप हर वैराइटी का खाना खा सकते हैं और ऋषिकेश के खूबसूरत नजारे का आनंद भी उठा सकते हैं।

हैरी कैफे

ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग और लक्ष्मण झूले के अलावा कोई तीसरी चीज मशहूर है, तो उसका नाम है हैरी कैफे। यह गंगा के किनारे मौजूद एक बहुत ही खूबसूरत और शानदार कैफे है, जहाँ बैठकर आप टेस्टी खाने के साथ-साथ नदी का बेहतरीन व्यू भी देख सकते हैं। इसे भी पढ़ें – भारत के इन हिल स्टेशनों में मौजूद हैं सरकारी गेस्ट हाउस, कम बजट में ठहर सकते हैं पर्यटक

हैरी कैफे लक्ष्मण झूले के पास ही मौजूद है, इसलिए आपको इसे ढूँढने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। इस कैफे में चाय, कॉफी से लेकर पास्ता और इटेलियन डिशज़ सर्व की जाती हैं, जबकि यहाँ हर वीकेंड पर म्यूजिकल नाइट्स का आयोजन होता है। ऐसे में अगर आप अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ टेस्टी खाने का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो हैरी कैफे में जाना बिल्कुल न भूलें।

अग्रवाल टी शॉप

अगर आप चाय के शौकीन हैं और ऋषिकेश में स्वादिष्ट चाय को मिस कर रहे हैं, तो आपको एक बार अग्रवाल टी शॉप का चक्कर लगा लेना चाहिए। इस टी शॉप पर ऋषिकेश की सबसे बेहतरीन चाय मिलती है, जहाँ सुबह और शाम के समय लोगों की अच्छी खासी भीड़ लगी रहती है।

इतना ही नहीं अग्रवाल टी शॉप में आप चाय के साथ-साथ स्नैक्स खाने का आनंद भी उठा सकते हैं, जबकि यहाँ लंच टाइम में पर्यटकों को राजमा चावल और छोले चावल परोसे जाते हैं जिनकी कीमत महज 40 स 50 रुपए के बीच होती है। अग्रवाल टी शॉप लक्ष्मण झूले के पास मौजूद रोड पर ही स्थित है, जिसे आप आसानी से ढूँढ सकते हैं।

गंगा व्यू कैफे

ऋषिकेश घूमने जाने वाले कई लोगों की शिकायत रहती है कि उन्हें होटल रूम से गंगा का व्यू नहीं दिखाई दे रहा है, ऐसे में अगर आपको भी गंगा का शानदार व्यू देखना है तो आप गंगा व्यू कैफे का रूख कर सकते हैं।

यह खूबसूरत-सा कैफे गंगा के किनारे मौजूद है, जहाँ से नदी का अद्भुत नजारा दिखाई देता है। गंगा व्यू कैफे अपने इस नजारे के साथ-साथ स्वादिष्ट खाने के लिए भी मशहूर है, जहाँ आप नदी के बहते पानी की आवाज सुनते हुए ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का लुफ्त उठा सकते हैं।

भंडारी रेस्टोरेंट

ऋषिकेश में लक्ष्मण झूले के पास मौजूद भंडारी रेस्टोरेंट पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है, जहाँ अलग-अलग क्यूजीन का फूड मिलता है। हालांकि भंडारी रेस्टोरेंट में सबसे ज्यादा साउथ इंडियन फूड खाया जाता है, जो पूरे ऋषिकेश में काफी ज्यादा फेमस है।

इस रेस्टोरेंट में आपको फ्रेश फूड मिलता है, जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी होती है। इसके अलावा भंडारी रेस्टोरेंट में खाते-खाते हुए आप लक्ष्म झूले और उसके आसपास के प्राकृतिक नजारे का आनंद उठा सकते हैं, जो फूड और ट्रैवल लवर्स के लिए एक परफेक्ट प्लेस साबित हो सकता है।

तो अगर आप भी ऋषिकेश घूमने का प्लान बना रहे हैं और वहाँ का स्वादिष्ट खाना टेस्ट करना चाहते हैं, तो आर्टिकल में बताए रेस्टोरेंट और कैफे का रूख करना बिल्कुल मिस मत कीजिएगा। इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश के इन झरनों के सामने फेल है पहाड़ों के वॉटरफॉल, मॉनसून में एक बार जरूर जाए घूमने