Indian Railways: त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। इस समय छठ और दीपावली में बिहार जाने वाले लोगों की संख्या काफ़ी बढ़ जाती है। ऐसे में घर जाने के लिए कंफर्म टिकट की बहुत दिक्कत रहती है। लोगों की इसी परेशानी का फायदा उठाकर एक गिरोह केमिकल वाला टिकट बेचते हुए पकड़ा गया है।
15 से 20 हजार के नकली टिकट
बिहार के छपरा (Chhapra) में RPF के जवानों ने नकली टिकट बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। उनके पास करीबन 15 से 20 हजार की मूल्य के फर्जी टिकट पकड़े गए हैं। फिलहाल इस गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए हैं, बाकी की तालाश जारी है।
आरपीएफ प्रभारी का बयान
इस गिरोह के पकड़े जानें के बाद आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि ये लोग टिकट में छेड़छाड़ कर सरकार को चूना लगाने का काम कर रहे थे। इनका टारगेट लंबे समय से टिकट की लाइन में खड़े परेशान लोग थे। यह गिरोह इन लोगों को टिकट के झांसे में फंसा कर चूना लगाने का काम कर रहा था। ये नकली टिकट खरीदते, उस पर केमिकल का इस्तेमाल करते और फिर लाइन में खड़े लोगों को बेच दिया करते थे।
Read Also: Durga Puja 2023: नवरात्रि में घूमने के लिए ये शहर है सबसे बेस्ट, देखें पूरी लिस्ट