HomeTravel2 हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित हैं उत्तराखंड के ये...

2 हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित हैं उत्तराखंड के ये शानदार हिल स्टेशन, गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए बेहतरीन जगह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hill stations in Uttarakhand : गर्मी के मौसम में पहाड़ी इलाकों (Hill Stations) में घूमना अपने आप में बहुत ही सुकून भरा अनुभव होता है, क्योंकि वहां की ठंडी जलवायु और खूबसूरत नजारे हर किसी के मन को भा जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इन छुट्टियों में (Summer Vacation) पहाड़ों में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको उत्तराखंड के बारे में जरूर सोचना चाहिए।

उत्तराखंड को देवों की भूमि माना जाता है, लेकिन यह राज्य सिर्फ देवी देवताओं के लिए ही मशहूर नहीं है बल्कि यहां हर साल सैकड़ों पर्यटक प्रकृति के खूबसूरत नजारों को देखने के लिए आते हैं। ऐसे में आज हम आपको उत्तराखंड में मौजूद कुछ हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी सुंदरता आपके ट्रिप को यादगार बना देगी।

मसूरी (Mussoorie)

दिल्ली से 290 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मसूरी उत्तराखंड के मशहूर हिल स्टेशनों में से एक है, जो समुद्र तल से 2,005 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस जगह पर आपको प्रकृति के खूबसूरत नजारों के साथ साथ हिमायल पर्वत श्रृंखला भी दिखाई देगी। ये भी पढ़ें – हिन्दू धर्म में केदारनाथ जैसा ही महत्व रखते हैं ये मंदिर, पंच केदार के नाम से हैं प्रसिद्ध

इतना ही नहीं मसूरी में पर्यटकों के घूमने और खरीददारी करने के लिए मॉल रोड में आकर्षक दुकानें और होटल मौजूद हैं, जबकि यहां विभिन्न प्रकार का भोजन टेस्ट करने के लिए रेस्टोरेंट्स की सुविधा भी उपलब्ध है। मसूरी में आप अपने परिवार या पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बीता सकते हैं, जबकि यहां आप फन और एडवेंचर्स एक्टिविटीज का भी लुफ्त उठा सकते हैं।

बद्रीनाथ (Badrinath)

Badrinath

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ एक बहुत ही पवित्र और पावन हिल स्टेशन है, जो समुद्र तल से लगभग 3,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह छोटा सा हिल स्टेशन बद्रीनाथ मंदिर और चार धाम यात्रा की वजह से काफी ज्यादा मशहूर है, हालांकि इस जगह पर आपको घूमने फिरने के लिए खूबसूरत पहाड़, घास के मैदान और हरे भरे जंगल भी मिल जाएंगे। ये भी पढ़ें – इस गर्मी की छुट्टियों में करें इन 10 खूबसूरत हिल स्टेशन की सैर! सारी टेंशन हो जाएगी खत्म

बद्रीनाथ में माधा नामक एक गांव भी स्थित है, जहां का परिवेश और लोगों का रहन सहन देखकर आपको लद्दाख में छुट्टियां बीताने का एहसास होगा। इस छोटे से हिल स्टेशन में आपको घूमने फिरने से लेकर खाने पीने और शॉपिंग जैसी हर तरह की सुविधा मिलेगी, जबकि यहां का ठंडा मौसम आपकी गर्मियों की छुट्टियों को मजेदार बना देगा।

धनौल्टी (Dhanaulti)

Dhanaulti

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित धनौल्टी एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो समुद्र तल से लगभग 2,286 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह हिल स्टेशन अपनी खूबसूरती और ठंडी जलवायु की वजह से पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा मशहूर है, जहां आप एडवेंचर्स एक्टिविटीज़ करने के साथ साथ ट्रेकिंग का आनंद भी उठा सकते हैं।

इतना ही नहीं सर्दी के मौसम में धनौल्टी बर्फ की सफेद चादर से ढक जाता है, जहां पर्यटक आइस स्की करने के लिए आते हैं। इस जगह पर आपको हिमालय के ऊंचे ऊंचे पहाड़ों के साथ साथ नदियां, झरने, ईको पार्क, टेरेस फील्ड और घास के मैदान देखने को मिलेंगे। ऐसे में अगर आप भी प्राकृतिक सुंदरता के बीच वक्त बीतना चाहते हैं, तो धनौल्टी एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। ये भी पढ़ें – ये हैं उत्तराखंड के 5 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन, कम बजट में प्लान करें शानदार ट्रिप

चौकोरी (Chaukori)

Chaukori

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित चौकोरी प्रकृति सुंदरता से भरपूर एक छोटा सा गांव है, जो समुद्र तल से तकरीबन 2,010 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह हिल स्टेशन मुनस्यारी से लगभग 100 किलोमीटर पहले स्थित है, जहां मुनस्यारी और नंदा देवी मंदिर जाने वाले ज्यादातर पर्यटक ठहरते हैं। इस जगह पर पर्यटकों को खूबसूरत पर्वत श्रृंखला और प्राकृतिक नजारे दिखाई देते हैं, जो अपने आप में बहुत ही अद्भुत अनुभव होता है।

चौकोरी से आप सूर्योदय और सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं, जबकि यहां मौजूद घास के मैदान और हरे भरे जंगल आपके ट्रिप को सुकून और शांति भरा बनाने का काम करते हैं। इस हिल स्टेशन पर पर्यटकों के ठहरने के लिए कॉटेज और होटल की सुविधा मौजूद है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बीता सकते हैं। ये भी पढ़ें – गुड़गांव से बेहद कम दूरी पर स्थित हैं ये शानदार हिल स्टेशन, कम पैसों में प्लान कर सकते हैं वीकेंड ट्रिप

शीतलाखेत (Shitlakhet)

Shitlakhet

आपने उत्तराखंड में स्थित रानीखेत का नाम तो कई बार सुना होगा, जो अपने प्राकृतिक नजारों और झूला देवी मंदिर के लिए बहुत ज्यादा मशहूर है। लेकिन क्या आपने कभी शीतलाखेत नामक हिल स्टेशन के बारे में सुना है, जो रानीखेत से महज से 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक छोटा सा गांव है।

इस जगह के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं, जिसकी वजह से यहां गर्मी या सर्दियों की छुट्टियां बहुत ही सुकून से बिताई जा सकती हैं। शीतलाखेत में पूरे साल भर बहुत ही शानदार मौसम रहता है, जबकि यहां मौजूद पहाड़, झील, झरने और तालाब पर्यटकों को शानदार व्यू प्रदान करते हैं। ये भी पढ़ें – शहर की भीड़-भाड़ से दूर पहाड़ों पर जा बसा ये कपल, जमीन से 5 हजार फीट ऊपर बनाया खूबसूरत घर

बिनसर (Binsar)

Binsar

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित बिनसर एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जो समुद्र तल से लगभग 2,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस जगह पर आपको प्रकृति के खूबसूरत नजारों के साथ साथ हिमायल पर्वत श्रृंखला, नदियां और घास के हरे भरे मैदान देखने का मौका भी मिलेगा।

इतना ही नहीं बिनसर में एडवेंचर्स एक्टिविटीज़ करने वाले पर्यटकों के लिए भी बहुत कुछ मौजूद है, जिसकी वजह से इस हिल स्टेशन पर साल भर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। यहां आप किसी कॉटेज या रिसॉर्ट में आसानी से ठहर सकते हैं, जबकि बाजार में गर्मा गर्म फूड और शानदार चीजों की शॉपिंग कर सकते हैं। ये भी पढ़ें – अगर आप भी बना रहे है गर्मियों की छुट्टी में बाहर घूमने का प्लान, तो गलती से भी न करें इन फेमस जगहों का चयन

औली (Auli)

Auli

उत्तराखंड के चमोली जिले के अंतर्गत मौजूद औली एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो समुद्र तल से लगभग 2,909 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह हिल स्टेशन ओक के पेड़ों के घने जंगल, झरनों और ऊंचे ऊंचे पहाड़ों की वजह से पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा मशहूर है, जहां सर्दी के मौसम में भारी बर्फबारी भी होती है।

इतना ही नहीं औली में आपको फूलों की घाटी देखने का मौका भी मिलेगा, जो रंग बिरंगे और अद्भुत प्रजाति के फूलों से सालभर खिली खिली नजर आती है। औली में पर्यटक सर्दी के मौसम में स्कींग का लुफ्त उठाते हैं, जबकि गर्मी के मौसम में यहा एडवेंचर्स एक्टिविटीज़ होती रहती हैं।

तो उत्तराखंड में स्थित इन हिल स्टेशनों (Hill Stations in Uttarakhand) में जाकर आप अपनी गर्मियों की छुट्टियां आराम से इंज्वाय कर सकते हैं, जहां आपको प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखने के साथ साथ ठंडी जलवायु का आनंद उठाने का मौका भी मिलेगा। ये भी पढ़ें – बेड के गद्दे में सेट हो जाता है ये खास AC, मिनटों में देगा शानदार कूलिंग, दाम भी है बेहद कम

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular