Homeज्ञानएस्केलेटर के नीचे क्यों लगाया जाता है ब्रश, जूतों की सफाई के...

एस्केलेटर के नीचे क्यों लगाया जाता है ब्रश, जूतों की सफाई के लिए नहीं बल्कि ये है असली वजह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Use of Escalators Brush: मेट्रो स्टेशन और मॉल जैसी जगहों पर लोगों की सुविधा के लिए एस्केलेटर मौजूद होते हैं, जिनकी मदद से एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर तक पहुँचना आसान हो जाता है। ऐसे में आपने भी कभी न कभी एक एस्केलेटर का इस्तेमाल जरूर किया होगा, जिसके किनारों पर मुलायम ब्रश मौजूद होता है।

ऐसे में बहुत से लोगों को लगता है कि उस ब्रश का इस्तेमाल गंदे जूते साफ करने के लिए किया जाता है, इसलिए कई लोग जानबूझ कर एस्केलेटर के ब्रश पर अपने जूतों को रगड़ देते हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एस्केलेटर पर मौजूद ब्रश जूते साफ करने के लिए नहीं, बल्कि सेफ्टी के मकसद से बनाया जाता है। इसे भी पढ़ें – हवा से कोई नाता नहीं फिर भी आखिर क्यों पैरों में पहनी जाने वाली स्लीपर को कहते है ‘हवाई चप्पल’

Use of Escalators Brush

एस्केलेटर पर क्यों मौजूद होता है ब्रश? (Use of Escalators Brush)

एस्केलेटर के साइड पर मौजूद मुलायम ब्रश सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाए जाते हैं, जिसकी वजह से एस्केलेटर पर खड़े व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या न हो। दरअसल एस्केलेटर के साइड में थोड़ा-सा गैप मौजूद होता है, जिसमें दुपट्टा, जूते के फीते और साड़ी का पल्लू फंसने का खतरा बना रहता है।

ऐसे में उस गैप को ढकने और लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एस्केलेटर के साइड को ब्रश से कवर कर दिया जाता है, जिसकी वजह से उसका लुक और डिजाइन भी बेहतर हो जाता है। इसके अलावा एस्केलेटर पर मौजूद ब्रश पैन, मोबाइल फोन समेत छोटे मोटे सामान को गैप के अंदर जाने से रोकता है, जिसकी वजह से एस्केलेटर की कार्य क्षमता प्रभावित नहीं होती है।

अब तो आप समझ ही गए होंगे कि एस्केलेटर पर मौजूद ब्रश का असल काम क्या होता है, इसलिए अगली बार उस ब्रश पर अपने गंदे मिट्टी के जूते साफ करने की गलती न करें। इस ब्रश की वजह से एस्केलेटर ज्यादा बेहतर ढंग से काम कर पाता है, जिसकी वजह से उसमें सामान नहीं फंसता है और एक्सेलेटर के बार-बार खराब होने की समस्या भी नहीं होती है। इसे भी पढ़ें – नोएडा से ओखला तक, इन नामों का फुल फॉर्म शायद ही आप जानते होंगे

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular