HomeTravelमाँ वैष्णो देवी जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ती भीड़ को...

माँ वैष्णो देवी जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Special Train for Vaishno Devi: हर साल सैकड़ों लोग माँ वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जम्मू कश्मीर के कटरा शहर जाते हैं, जो देश के सबसे व्यस्त और प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है। ऐसे में गर्मी के सीजन में ज्यादातर लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ वैष् देवी की यात्रा पर जाते हैं, जिसके लिए ट्रेन को सबसे सुविधाजनक यातायात साधन माना जाता है।

ऐसे में भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) की तरफ से कुछ स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है, ताकि देश भर के श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी पहुँचने में किसी प्रकार की तकलीफ न हो। ऐसे में अगर आप भी इन छुट्टियों में वैष्णो देवी जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इन स्पेशल ट्रेन सर्विस के बारे में जान लिजिए।

मां वैष् देवी की यात्रा हुई आसान

भारतीय रेलवे द्वारा मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से वैष्णो देवी के लिए 4 स्पेशल ट्रेनों की संचालन शुरू किया गया है, जो राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों से होकर गुजरेगी। ऐसे में इन राज्यों में रहने वाले लोग अपने शहर से डायरेक्ट कटरा के लिए ट्रेन ले सकते हैं, जिसके लिए 17 मई से 28 जून 2023 तक टिकट की बुकिंग की जा सकती ह।

Read Also: भारतीय रेलवे ने शुरू की नई सर्विस, अब बिना पैसे दिए खरीद सकते हैं ट्रेन टिकट

इन स्पेशल ट्रेनों को इंदौर शहर से 17 मई से माँ वैष्णो देवी की यात्रा के लिए शुरू किया गया है, जिन्हें हफ्ते में 2 दिन बुधवार रात साढ़े ग्यारह बजे से शुक्रवार रात साढ़े बाहर बजे के बीच चलाया जाएगा। ऐसे में अगर कोई यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के जरिए यात्रा करना चाहता है, तो वह आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकता है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular