HomeTravelभारतीय रेलवे ने शुरू की नई सर्विस, अब बिना पैसे दिए खरीद...

भारतीय रेलवे ने शुरू की नई सर्विस, अब बिना पैसे दिए खरीद सकते हैं ट्रेन टिकट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IRCTC Buy Now Pay Later service: भारत में ट्रेन यातायात का सबसे सस्ता और सुविधाजनक साधन है, जिसके जरिए रोजाना 2 करोड़ से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। ऐसे में स्टेशन पर भीड़ और टिकट काउंटर पर लंबी वेटिंग लाइन बहुत ही सामान्य है, जिसकी वजह से कई बार यात्री टिकट नहीं खरीदते हैं।

ऐसे में ट्रेन में बिना टिकट सफर करने के लिए यात्री पर जुर्माना लगाया जाता है, जिसकी वजह से यात्रियों को नुकसान झेलना पड़ता है। लेकिन अगर यात्री के पास सच में टिकट खरीदने के पैसे नहीं है और उसे लंबा सफर तय करना है, तो आपकी सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने नई स्कीम शुरू की है।

IRCTC Buy Now Pay Later Service

इस स्कीम के तहत यात्री पैसों का भुगतान किए बगैर टिकट खरीद सकते हैं, जिससे उन्हें ट्रेन में सफर करने में आसानी होगी। इस प्रक्रिया के तहत यात्री को PayTm App से टिकट बुक करनी होगी, जिसमें Buy Now Pay Later नामक नई सर्विस को शुरू किया गया है। ऐसे में Paytm Postpaid सर्विस के तहत यात्री बिना पैसे दिए टिकट बुक कर सकते हैं, जिससे काफी लोगों को सहूलियत होगी।

Read Also: स्लीपर की टिकट है उसके बाद भी कर सकेंगे 3एसी कोच में यात्रा, टिकट बुकिंग से पहले जान ले रेलवे का ये नियम

इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में IRCTC App को डाउनलोड करके उसमें लॉग इन करना होगा, जिसमें यात्री का नाम, तारीख और बोर्डिंग स्टेशन समेत सामान्य डिटेल्स भरनी होती है। इसके बाद ट्रेन और सीट आदि की बुकिंग करने के बाद पेमेंट का ऑप्शन सिलेक्ट करना होता है।

ऐसे में पेमेंट के लिए जब आप PayTm ओपन करते हैं, तो उसमें Buy Now Pay Later का विकल्प मिलता है। इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपको पहले पेटीएम पर लॉग इन करना होगा और फिर आपके मोबाइल फोन पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा, जिसे IRCTC के ऐप पर दर्ज करते ही टिकट बुक हो जाएगी।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular