Homeसरकारी योजनाMP के बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपये, सरकार...

MP के बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mukhya Mantri Seekho Kamao Yojana 2023: चुनावी साल के नजदीक आने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग की पहली पसंद बनने के लिए साधन इकट्ठा करने में लगे हैं। इस प्रयास के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते बुधवार बेरोजगार युवाओं के हित में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को हरी झंडी दे दी है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे युवा जो कि बेरोजगार है उन्हें हर महीने काम सीखने के दौरान 8 से 10 हजार रुपए प्राप्त हो सकेंगे।

Mukhya Mantri Seekho Kamao Yojana 2023

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इस दौरान यह भी कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना बेमानी है इसीलिए शिवराज सिंह चौहान की सरकार युवाओं को बैसाखी नहीं बल्कि उड़ने के लिए हौसला और पंख दे रही है।

शिवराज सिंह चौहान ने बीते बुधवार को यह कहा कि बेरोजगार युवाओं के लिए सीखो कमाओ योजना को मंजूरी प्राप्त हो गई है और इस योजना के अंतर्गत काम सीखने के बदले में युवाओं को पैसे प्राप्त होंगे।

इस योजना का लाभ 12वीं, आईआईटी, ग्रैजुएट एवं पोस्टग्रेजुएट युवा प्राप्त कर सकेंगे। इसके आगे मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस योजना के अनुसार एक वर्ष की अवधि तक युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान सरकार द्वारा पैसे दिए जायेंगे।

जानिए क्या यह है अनिवार्य योग्यता

सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार ने एक लाख बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यदि बेरोजगार युवाओं की संख्या में बढ़ोतरी भी होती है तो उन्हें इस योजना में सम्मिलित किया जाएगा।

Read Also: कम कीमत पर इंडक्शन चूल्हा और प्रेशर कुकर देगी सरकार, आम लोगों को महंगाई से मिलेगी बड़ी राहत

इस योजना के अंतर्गत युवाओं को एक पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा और अपनी शैक्षिक योग्यता के दस्तावेज, पहचान पत्र, स्थाई निवास के प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक जानकारियाँ भी अपलोड करनी पड़ेगी।

इस योजना के पात्रता के लिए अभ्यर्थी का मध्य प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है इसके साथ ही इस योजना में शामिल होने वाले युवाओं की उम्र 18 से 29 वर्ष एवं न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास अथवा आईटीआई अनिवार्य है।

इन कोर्सों में मिलेगा प्रशिक्षण

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इस मौके पर यह बताया कि सरकार ने अलग-अलग प्रशिक्षण कोर्स तैयार किए हैं जिनमें इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रेवल्स, रेलवे, अस्पताल आईटीआई, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग बीमा, लेखा, चार्टर्ड अकाउंटेंट और कई सारी वित्तीय सेवाओं सहित कुल 700 कामों को शामिल किया गया है।

इन सभी का बच्चों को किसी ऑर्गेनाइजेशन, कंपनी या फिर अस्पताल में प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रशिक्षण के दौरान युवाओं के खाते में हर महीने पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे।

योग्यता अनुसार मिलेगा वेतन

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया की सभी युवाओं के योग्यता अनुसार ही वेतन दिया जाएगा। इसके अंतर्गत बारहवी या उससे कम योग्यता वाले युवाओं को आठ हजार रुपए, आईटीआई पास युवाओं को 8500 रुपए, डिप्लोमा प्राप्त युवाओं को 9000 रुपए और डिग्री प्राप्त युवाओं को दस हजार रुपए हर महीने दिए जायेंगे। इसके साथ ही युवाओं को प्रशिक्षण के बाद वही कार्य भी प्राप्त करवाया जायेगा।

Read Also: महिलाओं के सम्मान में सरकार ने शुरू की नई स्कीम, अपनी माँ के नाम पर कर सकते हैं निवेश

इस तारीख से शुरू होंगे पंजीकरण

सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने यह भी जानकारी दी है कि अभी योजना का पोर्टल तैयार किया जा रहा है। जिस प्रतिष्ठानों को युवाओं को प्रशिक्षण देना है उनका रजिस्ट्रेशन 07 जून 2023 से शुरू हो जाएगा और 15 जून से युवाओं का पंजीकरण शुरू हो जाएगा।

इसके बाद 15 जुलाई से प्लेसमेंट शुरू कर दिया जाएगा इसके बाद एक अगस्त से पंजीकृत युवा कार्य करना शुरू कर देंगे और हर महीने उन्हें वेतन मिलना शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular