Online Hotel Booking Fraud: गर्मी का मौसम अपनी चरम सीमा पर है और लोग इससे बचने के लिए घूमने का प्लान कर रहे। कोई शिमला, कोई उत्तराखंड तो कोई मध्य प्रदेश जाने की बुकिंग कर रहा है। अब यात्रा शुरू करने से पहले ही लोग अपने रहने की ऑनलाइन बुकिंग कर लेते हैं। ऑनलाइन होटल बुकिंग (Online Hotel Booking) करना आज आम बात हो गई है। इसी का फ़ायदा उठाकर ठगी फ्रॉड कर रहे हैं।
जानी-मानी वेबसाइट पर खूबसूरत विला या कमरा अगर आपको बहुत सस्ते दामों पर मिल रहा तो संभल जाएँ। हो सकता है, यह एक फ्रॉड हो। ठगी, होटल के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर ऐसी खूबसूरत तस्वीरें डालते हैं, जो उनकी होती ही नहीं हैं। लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए कीमत भी काफ़ी कम रखते हैं। सस्ते दामों में शानदार होटल और विला देखकर पर्यटक इनके यहाँ बुकिंग करा लेते हैं और उनका पैसा फंस जाता है।
Read Also: लखनऊ के आस पास हिल स्टेशन की तलाश कर रहें तो यहां देखिए, आपकी छुट्टी में चार चांद लगा देंगी ये जगहें
यात्रियों को लगता है कि वह असली होटल की वेबसाइट से नंबर ले रहा है। हालांकि इन धोखाधड़ी करने वालों की वेबसाइट में उन ठगों के नंबर होते हैं जो होटल मैनेजर बनकर बुकिंग करवा लेते हैं। असली होटल को इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती।
कभी कभार धोखाधड़ी करने वाले ग्राहकों की बुकिंग सही होटल में करवाते हैं, लेकिन वे उनके द्वारा दिए गए पैसे होटल को नहीं देते हैं। जब ग्राहक होटल में जाते हैं, तो होटल उनके नाम से बुक होता है, लेकिन होटल की भुगतान नहीं हुई होती है और जब ग्राहक रूम खाली करते हैं, उन्हें दुबारा बिल देना पड़ता है।
Read Also: अपने पार्टनर के साथ जुलाई महीने में इन खूबसूरत जगहों की कर सकते हैं सैर