HomeTravelलखनऊ के आस पास हिल स्टेशन की तलाश कर रहें तो यहां...

लखनऊ के आस पास हिल स्टेशन की तलाश कर रहें तो यहां देखिए, आपकी छुट्टी में चार चांद लगा देंगी ये जगहें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hill stations near Lucknow: अगर आप लखनऊ या उसके आस पास रहते हैं और घूमने के लिए ज़्यादा दूर नहीं जाना चाहते तो हमारा यह लेख आपके लिए है। हम आपको लखनऊ के पास की उन खूबसूरत जगहों के बारे में बता रहे हैं जो आपकी छुट्टी को मज़ेदार और आपको तरोताजा महसूस कराएगी:-

पिथौरागढ़, उत्तराखंड (Pithoragarh, Uttarakhand)

लखनऊ से 446 किलोमीटर दूर ‘लिटिल कश्मीर’ नाम से एक टूरिस्ट प्लेस है, पिथौरागढ़। यहाँ आप पहाड़ों के खूबसूरत नज़ारे, कैलाश आश्रम, चांडक रिजर्व फॉरेस्ट, मोस्तमानु मंदिर, कामाख्या मंदिर, महाराज के मंदिर, हनुमानगढ़ी, कपिलेश्वर महादेव मंदिर, थलकेदार मंदिर, अस्कोट वन्यजीव अभयारण्य, पिथौरागढ़ किला, लंदन का किला देखने का आनंद ले सकते हैं।

Read Also: मानसून में मजे ले मध्य प्रदेश के इन हिल स्टेशन का, मसूरी-नैनीताल भूल जायेंगे

पंगोट, उत्तराखंड (Pangot, Uttarakhand)

लखनऊ से लगभग 400 किमी दूर नैनीताल जिले में एक छोटा-सा मगर बेहद खूबसूरत गाँव है, पंगोट। यह घने जगलों और विभिन्न प्रजाति की पक्षियों के लिए काफी प्रसिद्ध है। पंगोत शांत वातावरण और सुहावने मौसम वाली जगह है। इसलिए फोटोग्राफर्स के लिए बेस्ट है। यहाँ आप पहाड़ बाइकिंग और ट्रैकिंग भी कर सकते हैं।

Read Also: अपने पार्टनर के साथ जुलाई महीने में इन खूबसूरत जगहों की कर सकते हैं सैर

भीमताल, उत्तराखंड (Bhimtal, Uttarakhand)

लखनऊ से तकरीबन 375 किमी की दूरी पर स्थित भीमताल शहर बेहद ही खूबसूरत और शांतिपूर्ण वातावरण वाला पर्यटक स्थान है। यहाँ आप भीमताल झील, भीमताल झील एक्वेरियम, विक्टोरिया डैम, लोक संस्कृति संग्रहालय, नालदम्यंती ताल, हिडिम्बा पर्वत, भीमेश्वर महादेव मंदिर और सयाद बाबा की मजार घूम सकते हैं।

Read Also: तपती गर्मी से हैं परेशान तो घूम आइए इन 6 बर्फीले हिल स्टेशन पर, होगा सुकून और शांति का एहसास

चित्रकूट, मध्य प्रदेश (Chitrakoot, Madhya Pradesh)

लखनऊ से लगभग 231 किमी दूर मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्थित चित्रकूट जहाँ भगवान श्री राम ने अपने वनवास का 11 वर्ष बिताया था। यह आध्यात्मिक दृष्टि से एक महत्त्वपूर्ण स्थान है। यहाँ आप रामघाट, गुप्त गोदावरी गुफाएँ, लक्ष्मण पहाड़ी, कामदगिरि मंदिर, हनुमान धारा, स्फटिक शिला, भरत कूप, वाल्मीकि आश्रम देख सकते हैं।

Read Also: घूमने के शौकीन है और उमस भरी गर्मी से राहत पाना चाहते हैं, तो हरियाणा के पास इन 5 हिल स्टेशन पर घूम आएं

चंपावत, उत्तराखंड (Champawat, Uttarakhand)

अपनी प्राकृतिक सुंदरता और मंदिरों के लिए प्रसिद्ध उत्तराखंड का चंपावत जिला लखनऊ से मात्र 286 किमी दूर है। चंपावत में क्रांतिश्वर, घाटकू, बालेश्वर, नागनाथ मंदिर, अद्वैत आश्रम जा सकते हैं। साथ ही ट्रेकिंग, नेचर और बाइक लवर्स के लिए यह एक अच्छी जगह है।

Read Also: IRCTC दे रहा है 9 रात और 10 दिन भूटान घूमने का शानदार मौका, रहना, खाना, घूमना बस इतने में, समय रहते करें बुकिंग

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular