HomeTravelPlaces to Visit in July: अपने पार्टनर के साथ जुलाई महीने में...

Places to Visit in July: अपने पार्टनर के साथ जुलाई महीने में इन खूबसूरत जगहों की कर सकते हैं सैर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Places to Visit in July in India: जुलाई महीना आते ही भारत के हर हिस्से में मानसून का आगमन हो जाता है. इससे पहले ही कई लोग इस महीने में घूमने की प्लानिंग कर लेते हैं. कुछ लोग पहाड़ की तरफ तो वहीं कुछ लोग रेगिस्तान की तरफ तो वही बर्फ को पसंद करने वाले लोग बर्फीली जगह पर जाने का मन बना लेते हैं, पर हम आपके लिए जुलाई के महीने में भारत के कई ऐसे हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आप अपने परिवार, दोस्त या जीवन साथी के साथ बेहद ही खास पल बिता सकते हैं.

उदयपुर – Udaipur

यह तो आप सभी को पता होगा कि राजस्थान देश का सबसे गर्म राज्य माना जाता है लेकिन जुलाई के महीने में यहां अलग ही माहौल हो जाता है. हर जगह बारिश होने के कारण यहां का माहौल जगमग हो जाता है. उदयपुर में फतेहसागर झील, पिछोला झील, लेक पैलेस और सिटी पैलेस जैसी बेहतरीन जगह पर आप जा सकते हैं.

Read Also: IRCTC दे रहा है 9 रात और 10 दिन भूटान घूमने का शानदार मौका, रहना, खाना, घूमना बस इतने में, समय रहते करें बुकिंग

मसूरी – Mussoorie

मानसून में मसूरी घूमने का मजा ही कुछ और है. आपको यहां की सुंदरता और पहाड़ों को देखकर काफी मजा आएगा. यहां पहाड़ से लेकर झील के किनारे सिर्फ बादल ही बादल नजर आते हैं. मॉनसून में मसूरी घूमने का सबसे सही समय माना जाता है जहां आप कैंपटी फॉल, गन हिल, लाल टिब्बा, नाग टिब्बा जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.

Read Also: तपती गर्मी से हैं परेशान तो घूम आइए इन 6 बर्फीले हिल स्टेशन पर, होगा सुकून और शांति का एहसास

गंगटोक – Gangtok

अगर आप नॉर्थ ईस्ट में किसी जगह पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो जुलाई महीने में आप गंगटोक की हसीन वादियों का आनंद ले सकते हैं. यहां आपको ठंडी- ठंडी हवा के साथ बादल नजर आते हैं और जब पूरा शहर बादल से ढक जाता है तब नजारा बेहद ही सुनहरा लगता है. यहां आप हॉट स्प्रिंग्स, हिमालयन जूलॉजिकल पार्क, हनुमान चौक, व्यू प्वाइंट जैसी जगह पर जा सकते हैं.

Read Also: घर खरीदने के सपने को करें सच, DDA दे रहा दिल्ली में घर खरीदने का मौका, मात्र 10 लाख से शुरू

यह भी पढ़ें

Most Popular