भारत में लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए ट्रेन को सबसे सुविधाजनक यातायात साधन माना जाता है, जिसमें आरामदायक सीट और स्लीपर क्लास की सुविधा उपलब्ध होती है। ऐसे में कई लोग रात के समय ट्रेन में सफर करते हैं, क्योंकि रात को सोते हुए आसानी से सफर कट जाता है और यात्रियों को थकान का एहसास भी नहीं होता है।
हालांकि रात के समय सफर करने में सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है कि यात्रियों को नींद में स्टेशन की सुध नहीं रहती है और उनका स्टेशन पीछे छूट जाता है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने एक नई सर्विस शुरू की है, जिसका इस्तेमाल करने से स्टेशन कभी भी मिस नहीं होगा।
डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म
IRCTC द्वारा शुरू की गई इस नई सर्विस को डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म का नाम दिया गया है, जिसका इस्तेमाल करने से रात में सफर कर रहे यात्रियों का स्टेशन पीछे नहीं छूटेगा। यह अलार्म यात्री का स्टेशन आने से 20 मिनट पहले उसे अलर्ट भेज देता है, जिसकी वजह से गहरी नींद में सो रहे यात्री सतर्क हो जाते हैं। Read Also: यात्रीगण ध्यान दें! दिसंबर से मार्च के बीच रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, रेलवे ने जारी की लिस्ट
आपको बता दें कि इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को 139 नंबर के इन्क्वायरी सिस्टम पर कॉल करना होगा, जो यात्रियों को रात 11 बजे सुबह 7 बजे के बीच वेकअप अलार्म की सुविधा प्रदान करता है। इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए यात्रियों को सिर्फ 3 रुपए फीस के तौर पर खर्च करने होंगे, जिसके बाद रेलवे का अलार्म सिस्टम ट्रेन के स्टेशन में पहुँचने 20 मिनट पहले ही आपको जगा देगा।
ऐसे उठाए सर्विस का लाभ
इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को आईआरसीटीसी के हेल्पलाइन लाइन नंबर 139 पर कॉल करना होगा, जिसके बाद उन्हें भाषा का चयन करने का विकल्प दिया जाएगा। अपनी भाषा का चयन करने के बाद यात्री को डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए 7 नंबर को प्रेस करना होता है, फिर अपनी बुकिंग कंफर्म करने 2 नंबर दबाना होता है। इसके बाद यात्री को 10 अंकों वाला पीएनआर नंबर दर्ज करना पड़ता है, जिसके बाद 1 नंबर प्रेस करना होता है।
आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों से भारतीय रेलवे को लगातार यात्रियों के स्टेशन छूट जाने की शिकायत मिल रही थी, जिसकी वजह रात का सफर तय करने में यात्रियों को परेशानी होती है। वहीं ठंड के मौसम में गहरी नींद में सो रहे यात्रियों को स्टेशन आने का पता नहीं चलता है और जब उनकी आँख खुलती है, तो वह अपने गंतव्य स्टेशन से काफी आगे निकल चुके होते हैं।
ऐसे में यात्रियों की समस्या को हल करने के लिए आईआरसीटीसी ने वेकअप अलार्म सर्विस की शुरुआत की है, जिसका लाभ कोई भी यात्री उठा सकता है। इस सर्विस के तहत यात्री को स्टेशन आने से 20 मिनट पहले ही अलार्म के जरिए जगा दिया जाएगा, ताकि उसका स्टेशन मिस न हो और वह आराम से अपने सफर को पूरा कर सके।
Read Also: रात में ट्रेन में सफर करना पड़ सकता है भारी, स्टेशन निकलने से पहले जानें IRCTC के नए नियम