HomeTravelरात में ट्रेन में सफर करना पड़ सकता है भारी, स्टेशन निकलने...

रात में ट्रेन में सफर करना पड़ सकता है भारी, स्टेशन निकलने से पहले जानें IRCTC के नए नियम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IRCTC Rules At Night : भारत ट्रेनों में सफर करना काफी सस्ता और सुविधाजनक माना जाता है, जिसकी वजह से लोग रात के समय भी सहूलियत से यात्रा कर सकते हैं। ऐसे में अगर भारतीय रेलवे द्वारा कोई नया नियम लागू किया जाता है, तो उसका असर करोड़ों यात्रियों पर पड़ता है।

ऐसे में अगर आप भी ट्रेन में रात के समय सफर करते हैं, तो आपको IRCTC की तरफ से जारी किए गए नए नियम (IRCTC New Guidelines For Passengers) के बारे में जानकारी होना अनिवार्य है। इन नियमों को यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया है, लिहाजा अगर आपको इनकी जानकारी नहीं होती है तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।

क्या है IRCTC का नया नियम?

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट है, जिसमें यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग से लेकर यात्रा से जुड़े नए नियमों की जानकारी घर बैठे मिल जाती है। ऐसे में अगर आप रात के समय ट्रेन में सफर करते हैं, तो इसके लिए IRCTC की तरफ से नए नियम लागू किए गए हैं।

इन नए नियमों के अनुसार ट्रेन में रात को 10 बजे के बाद मोबाइल फोन पर तेज आवाज में बाद करना मना है और न ही आप तेज आवाज में गाने या म्यूजिक सुन सकते हैं, ऐसे में अगर कोई व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

दरअसल रात के समय ट्रेन में यात्रा कर करने वाले ज्यादातर लोग गहरी नींद में सोते हैं, ऐसे में मोबाइल फोन पर तेज म्यूजिक या फिर बात करने से दूसरे यात्रियों की नींद खराब होती है। यही वजह है कि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में 10 बजे बाद मोबाइल फोन में तेज आवाज में बात करने या संगीत सुनने पर ही बैन लगा दिया है।

टिकट चेकिंग और लाइट जलाने पर पाबंदी

इतना ही नहीं साल 2021 में रात के समय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टिकट चेकिंग के सिस्टम में भी बदलाव किया गया था, जिसके तहत रात 10 बजे बाद ट्रेन में टीटीई टिकट चेक नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा ट्रेन में रात को 10 बजे बाद लाइट जलाने पर भी पाबंदी है, क्योंकि इससे भी दूसरे यात्रियों की नींद में खलल पड़ता है।

ऐसे में अगर आप भी रात के समय ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं, तो इस नियम को ध्यान में रखकर यात्रा करें। इस नियमों के तहत रात 10 बजे बाद ट्रेन में ऐसा कोई काम करने की इजाजत नहीं है, जिससे दूसरे यात्रियों की नींद खराब होती है। अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसमें भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें –

Train Luggage Rules: यात्री कृपया ध्यान दें, ट्रेन में सफर करते हुए साथ में ले जा सकते हैं सिर्फ इतना सामान

कम बजट में उठाना चाहते हैं घूमने फिरने का आनंद, तो इन 9 टिप्स को जरूर करें फॉलो

काम की खबर: भारतीय रेलवे यात्रियों को देती है ये फ्री सेवाएँ, आपको जानना है जरुरी

ट्रेन के लोअर और मिडिल बर्थ पर देर तक सोने से हो सकती है परेशानी, जानिए क्या कहते हैं रेलवे के नियम

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular