यात्रीगण ध्यान दें! दिसंबर से मार्च के बीच रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, रेलवे ने जारी की लिस्ट

Indian Railways News: भारतीय रेलवे द्वारा रोजाना कई ट्रेनों का संचालन किया जाता है, जिसमें से कुछ ट्रेनें किसी न किसी वजह से लेट या कैंसल हो जाती हैं। लेकिन इस बार भारतीय रेलवे ने पहले ही दिसम्बर 2022 और 2023 में फरवरी और मार्च के महीने में 50 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसल करने का ऐलान कर दिया है।

दरअसल इस दौरान ठंड की वजह से काफी घना कोहरा होता है, जिसकी वजह से ट्रेन के संचालन में दिक्कत होती है और यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। इसलिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोहरे की वजह से 50 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।

50 से ज्यादा ट्रेनों को किया गया रद्द

इस फैसले के तहत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल से नियमित रूप से चलने वाली 42 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिन्हें फरवरी के अंत और मार्च महीने के शुरुआती हफ्ते में संचालित किया जाता है। इसके अलावा लखनऊ रेलवे मंडल से रोजाना गुजरने वाली लगभग 20 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किए जाने का ऐलान किया गया है।

इसी प्रकार घने कोहरे की वजह से पूर्व मध्य रेलवे ने 1 दिसम्बर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक विभिन्न स्टेशनों से निकलने और गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिसकी सूची आधिकारिक ट्वीट के माध्यम से यात्रियों के साथ शेयर की गई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे ने भी सर्दी के मौसम में घने कोहरे की वजह से ट्रेन सेवाओं को रद्द करने का फैसला किया है, जिसके तहत अजमेर से अमृतसर के लिए चलने वाली ट्रेन संख्य-19611 को 1 दिसम्बर 2022 से 25 फरवरी 2023 तक कैंसल कर दिया गया है। वहीं अमृतसर से अजमेर जाने वाली ट्रेन संख्य-19614 के संचालन को 2 दिसम्बर 2022 से 26 फरवरी 2023 तक रद्द कर दिया गया है।

ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं, तो आपको भारतीय रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट को चेक कर लेना चाहिए। इस दौरान यात्रियों को लंबे रूट की ट्रेनों से सफर करना पड़ सकता है, लेकिन यह कोहरे की वजह से हादसे का शिकार होने के बजाय बेहतर विकल्प साबित होगा।

Read Also : IRCTC का नया नियम, अब पर्सनल आईडी से बनाया दूसरों का टिकट तो खैर नहीं, हो सकती है 3 साल की जेल