Chenab Bridge: भारत में है दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे ब्रिज, पेरिस का एफिल टावर भी बौना है इसके सामने, देखें तस्वीरें

Chenab Railway Bridge: भारत की लाइफलाइन कही जाने वाली रेलवे ने हाल ही में अपने नए ब्रिज की दिलकश तस्वीरें साझा की है। यह तस्वीरें देख सभी लोगों का दिल मंत्रमुग्ध हो गया है और वह यहाँ जाने का प्लान बना रहे हैं। भारतीय रेलवे के चिनाब ब्रिज का उद्घाटन उधमपुर श्रीनगर बारामुला रेलवे लिंक प्रोजेक्ट के तहत किया गया है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है।

ये बक्कल और कोरी के बीच बना कंक्रीटआर्क ब्रिज है। इस ब्रिज को जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में बनाया गया है। यह ब्रिज को कश्मीर से कन्याकुमारी तक जोड़ने की तरफ भारतीय रेलवे का अहम कदम है। 14 अगस्त 2022 को गोल्डन ज्वाइंट लगने के साथ ही ओवरआर्क का काम पूरा कर लिया गया है।

क्या है ब्रिज की खासियत

भारतीय रेल द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की गई इस ब्रिज की तस्वीरें काफी लाजवाब है। बताया जा रहा है कि लागत कीमत 28, 000 करोड रुपए है। इस ब्रिज को कई शिफ्टों में पूरा किया गया है। पुल की कुल लंबाई 13, 15 मीटर बताई जा रही है। यह ब्रिज सिंगल आर्क रेलवे ब्रिज है जिसकी लंबाई 1.3 किलोमीटर है।

दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज होने के कारण यह भारतीय रेलवे को चार चांद लगा रहा है। यह पुल नदी तल से 359 मीटर ऊंचा है। भारतीय रेलवे द्वारा बनाया गया यह पुल पेरिस के एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा है। इस ब्रिज में 8 तीव्रता के भूकंप को झेलने की क्षमता है। साथ ही यह ब्रिज 266 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाओं को भी आसानी से झेल सकता है। इस ब्रिज की खासियत को देखकर दुनिया के सभी पर्यटक काफी उत्सुक है।

Read Also: भारत में आ रही है हाइपरलूप ट्रेन, रफ्तार के मामले में बुलेट ट्रेन को देगी मात