Water Parks In Delhi NCR: गर्मी के मौसम में वीकेंड आने पर खुशी नहीं होती है, क्योंकि बाहर इतनी तेज धूप होती है कि कहीं भी जाने का मन नहीं करता है। ऐसे में अगर आप भी चिलचिलाती गर्मी में कुछ मजेदार करना चाहते हैं, तो मॉल या मार्केट घूमने के बजाय वाटर पार्क जाने का प्लान बना लिजिए।
वाटर पार्क में एक से बढ़कर एक एडवेंचर स्पोर्ट्स मौजूद होते हैं, जहाँ छोटे बच्चों से लेकर बड़ी उम्र के लोग भी खूब इंज्वॉय करते हैं। ऐसे में आप इस वीकेंड अपने बच्चों, दोस्तों, फैमिली या पार्टनर से साथ वाटर पार्क जाने का प्लान बना सकते हैं, जो दिल्ली एनसीआर में ही स्थित हैं।
वर्ल्ड्स ऑफ वंडर
गर्मी के सीजन में वर्ल्ड्स ऑफ वंडर घूमने का अपना एक अलग मजा है, जो नोएडा के सेक्टर 18 में ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल के ठीक पीछे मौजूद है। यह वाटर पार्क 10 एकड़ की जमीन में बनाया गया है, जहाँ आपको ढेर सारी राइड्स में सवारी करने का मौका मिलेगा। इसे भी पढ़ें – भारत के इन 5 आश्रमों में मिलती है रहने और खाने की Free सुविधा, ट्रिप पर खर्च नहीं होंगे ज्यादा पैसे
इतना ही नहीं यहाँ आप रेन डांस का लुफ्त भी उठा सकते हैं, जबकि वर्ल्ड्स ऑफ वंडर में पेंटिंग, गो-कॉर्टिंग, एयर हॉकी और कार रेसिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स भी मौजूद हैं। इस जगह पर आप अपने दोस्तों, फैमिली या पार्टनर के साथ पूरा दिन बिता सकते हैं, जहाँ वीकेंड पर एक टिकट की कीमत 1, 300 से 1, 500 के बीच होती है।
एडवेंचर आइलैंड
दिल्ली में फन एक्टिविटी करने के लिए एडवेंचर आइलैंड के एक बेहतरीन जगह है, जो रोहिणी में स्थित मेट्रो वॉक के ठीक पीछे मौजूद है। यह दिल्ली का फेमस वाटर पार्क है, जो 60 एकड़ की जमीन में बना हुआ है। इस जगह पर-पर पूरा दिन आराम से बिता सकते हैं, जहाँ मेट्रो वॉक घूमने का अपना एक अलग मजा है।
एडवेंचर आइलैंड में फ्रीफॉल राइड्स, डिमोलिशन डर्बी, ट्विस्टर और फ्लिप आउट जैसे राइड्स मौजूद हैं, जिनमें राइड करने का अपना एक अलग मजा होता है। इस वाटर पार्क में आप बच्चों, फैमिली और दोस्तों के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं, जबकि यहाँ पूल डांस भी काफी ज्यादा मशहूर है। यह वाटर पार्क 11 से 7 बजे तक खुला रहता है, जहाँ एक व्यक्ति की टिकट 700 से 800 के बीच होती है।
ऑयस्टर बीच पार्क
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में वीकेंड मनाने के लिए खूबसूरत ऑयस्टर बीच पार्क मौजूद है, जो सेक्टर 29 में हुडा सिटी सेंटर के ठीक पीछे मौजूद है। इस जगह पर आप 11 से 6 बजे तक फन एक्टिविटीज़ कर सकते हैं, जहाँ स्काई फॉल से लेकर पाइरेट स्टेशन और वेव पूल जैसी चीजें मौजूद हैं।
इसके अलावा अगर आपको रेन डांस करना पसंद है, तो ऑयस्टर बीच पार्क इसके लिए सबसे बेहतरीन जगह साबित हो सकता है। इस वाटर पार्क में एंट्री फीस 800 से 1, 000 रुपए के बीच होती है, जहाँ आप अपनो दोस्तों के साथ मस्ती भरे पल बिता सकते हैं।
फन एंड फूड विलेज
अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और वीकेंड पर कुछ फन एक्विविटी करना चाहते हैं, तो आपको फन एंड फूड विलेज के बारे में सोचना चाहिए। यह दिल्ली एनसीआर का एक फेमस वाटर पार्क है, जहाँ वीकेंड के मौके पर ढेर सारी वाटर राइड्स का लुफ्त उठाया जा सकता है।
इस वाटर में तकरीबन 40 अलग-अलग राइट्स हैं, जबकि यहाँ वेव पूल और रेन डांस की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा फन एंड फूड विलेज में गेम एक्टिविटी और फूड स्टॉल भी मौजूद है, जहाँ आप अपने परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ ठंडा-ठंडा वीकेंड इंज्वॉय कर सकते हैं।
तो अगर आप भी इस वीकेंड घर से बाहर निकलने का प्लान कर रहे हैं, तो दिल्ली एनसीआर में मौजूद वाटर पार्क में राइट्स का लुफ्त उठाना बिल्कुल न भूलें। इससे आपको चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी, जबकि एडवेंचर्स एक्टिविटी करके आपको मजा भी आएगा। इसे भी पढ़ें – नोएडा से कुछ घंटे की दूरी पर स्थित हैं ये हिल स्टेशन, मॉनसून में बेहद आकर्षक होता है नजारा