HomeIndiaसरकारी स्कूल के टीचर का हुआ ट्रांसफर, फेयरवेल पर फूट-फूट कर रोने...

सरकारी स्कूल के टीचर का हुआ ट्रांसफर, फेयरवेल पर फूट-फूट कर रोने लगे छात्र, Viral हुआ Video

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में शिक्षक और छात्रों का रिश्ता बहुत ही अनमोल होता है, जिसके प्राचीन काल से ही एक से बढ़कर एक उदाहरण देखने को मिलते हैं। वह शिक्षक ही होता है, जो बच्चों को लिखना, पढ़ना और जीवन में आगे बढ़ना सीखाता है जबकि शिक्षक खुद स्कूल की चार दीवारों के बीच ही अपना जीवन व्यतीत कर देता है।

ऐसे में हर शिक्षक चाहता है कि उसके द्वारा पढ़ाए गए छाज्ञ जीवन में तरक्की हासिल करे, क्योंकि छात्रों की कामयाबी में टीचर की मेहनत छिपी हुई होती है। लेकिन जब किसी छात्र के प्रिय टीचर का ट्रांसफर हो जाता है, तो उसका दर्द छात्रों को रोने पर मजबूर कर देता है और एक ऐसी ही तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

टीचर के ट्रांसफर पर भावुक हुए छात्र

इस दिनों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें कुछ छात्र अपने टीचर से लिपट कर बुरी तरह से रो रहे हैं। दरअसल यह तस्वीरें उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित कंपोजिट सरकारी स्कूल की हैं, जहाँ टीचर के पद पर कार्यरत शिवेंद्र सिंह का ट्रांसफर हो गया है। इसे भी पढ़ें – 9 सालों से छुट्टी पर हैं सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल, फिर भी हर महीने क्रेडिट होती है सैलेरी

ऐसे में शिवेंद्र सिंह के सम्मान में कंपोजिट स्कूल में फेयरवेल का आयोजन किया गया था, इसी दौरान छात्र भावुक हो गए और अपने टीचर से लिपट कर रोने लगे। दरअसल शिवेंद्र सिंह बघेल ने 7 सितंबर 2018 को कंपोजिट स्कूल ज्वाइन किया था, जिसके बाद 12 जुलाई 2022 में उनका ट्रांसफर हरदोई जिले में हो गया था।

स्कूल के छात्र शिवेंद्र सिंह बघेल के ट्रांसफर से बहुत ज्यादा आहत हुए थे, जिसके बाद उनके फेयरवेल के मौके पर छात्र खुद को रोने से रोक नहीं पाए। शिक्षक और छात्रों के बीच का लगाव और प्रेम इतना ज्यादा बढ़ गया कि छोटे बच्चे स्कूल से जा रहे टीचर के गले लगकर रोते हुए बोले हमें छोड़कर मत जाओ सर जी, जबकि यह नजारा देखकर गाँव के लोग भी भावुक हो गए थे। इसे भी पढ़ें – 53 साल की उम्र में महिला ने बेटियों के साथ पास की 10वीं की परीक्षा, बेटियों ने किया था मार्गदर्शन

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular