नोएडा से कुछ घंटे की दूरी पर स्थित हैं ये हिल स्टेशन, मॉनसून में बेहद आकर्षक होता है नजारा

Hill Stations Near Noida: भारत के विभिन्न शहरों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, जिसकी वजह से तेज बारिश के साथ सुहाने मौसम का लुफ्त उठाने का मौका मिल रहा है। हालांकि मॉनसून का मौसम घूमने फिरने और रोमांस करने के लिए भी बहुत बेहतरीन होता है, जिसमें आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

ऐसे में आज हम आपको नोएडा के पास स्थित कुछ बेहतरीन हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ आप वीक एंड पर छुट्टियाँ बिताने के लिए जा सकते हैं। इतना ही नहीं यह हिल स्टेशन खूबसूरत होने के साथ-साथ बजट फ्रेंडली भी हैं, जहाँ बेहद कम खर्च में अच्छा वीक एंड बिताया जा सकता है।

सोलन- Solan

हिमाचल प्रदेश में स्थित सोलन एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहाँ ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरे भरे घास के मैदान और नदियाँ मौजूद हैं। इतना ही नहीं इस हिल स्टेशन में बौद्ध मठ और भगवान शिव के कई मंदिर भी स्थित हैं, जहाँ मॉनसून के दौरान बहुत ही सुहावना मौसम होता है। इसे भी पढ़ें – ऋषिकेश में घूमने फिरने के साथ उठाए स्वादिष्ट खाने का आनंद, ये हैं सबसे मशहूर रेस्टोरेंट्स

चकराता- Chakrata

उत्तराखंड में स्थित चकराता एक छोटा-सा हिल स्टेशन है, जो नोएडा से महज 5 घंटे की दूरी पर स्थित है। मॉनसून के दौरान इस शहर का नजारा बहुत ही अद्भुत होता है, जहाँ बर्फ से ढकी पहाड़ियों, ठंडे मौसम और हरे भरे जंगलों को देखने का अपना एक अलग एक्सपीरियंस है।

कांगोजोडि – Kangojodi

हिमाचल प्रदेश में स्थित कांगोजोडि एक ऑफबीट हिल स्टेशन है, जो भीड़ भाड़ से दूर एक शांत स्थान है। नोएडा से कांगोजोडि पहुँचने में लगभग 6 से 7 घंटे लगते हैं, जहाँ मॉनसून के सीजन में आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

नाहान- Nahan

हिमाचल प्रदेश में स्थित नाहान (NAHAN) एक छोटा-सा गाँव है, जिसकी खूबसूरती मॉनसून के मौसम में देखते ही बनती है। इस जगह पर आप नौका विहार, वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और जैतक किला जैसी जगहों पर घूम करते हैं।

मोरनी हिल्स- Morni Hills

हरियाणा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोरनी हिल्स 36, 000 फीट की ऊंचाई पर बसा हुआ खूबसूरत-सा हिल स्टेशन है, जहाँ नोएडा से आप 6 घंटे की ड्राइव करके पहुँच सकते हैं। इस जगह पर ट्रैकिंग के साथ बोटिंग आदि की लुफ्त उठाया जा सकता है, जो वीक एंड के लिए बेहतरीन ट्रिप साबित हो सकता है।

तो ये थे कुछ हिल स्टेशन, जो नोएडा से 6 से 7 घंटे की दूरी पर स्थित हैं और आप इन जगहों पर मॉनसून का लुफ्त उठा सकते हैं। ऐसे में अगर आप मॉनसून में कम छुट्टी के साथ ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, तो इन हिल स्टेशनों पर जा सकते हैं। इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश के इन झरनों के सामने फेल है पहाड़ों के वॉटरफॉल, मॉनसून में एक बार जरूर जाए घूमने