HomeTravelखुशखबरी! अब ट्रेन में बैठने के बाद भी बुक कर सकते हैं...

खुशखबरी! अब ट्रेन में बैठने के बाद भी बुक कर सकते हैं टिकट, रेलवे ने जारी किया नया ऐप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हमारे देश में रोजाना सैकड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, जिसके लिए पहले से ही टिकट बुक करवानी पड़ती है। वहीं लोकल ट्रेन में सफर करने वाले यात्री प्लेटफॉर्म से ही टिकट खरीद लेते हैं, हालांकि कई बार ज्यादा भीड़ होने की वजह से यात्री समय पर टिकट नहीं खरीद पाते हैं और ट्रेन में बिना टिकट के ही चढ़ जाते हैं।

ऐसे में यात्री को टिकट चेक होने पर पेनल्टी देने का डर सताता रहता है, जिसकी वजह से वह पूरी यात्रा के दौरान परेशान ही रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में बिना टिकट के चढ़ने के बावजूद भी आप यात्रा कर सकते हैं, जिसके लिए आपको अपने मोबाइल से ऑनलाइन अनरिजवर्ड ट्रेन टिकट बुक करनी होगी।

UTS ऐप के जरिए बुक करें टिकट

अगर आप भी लंबी लाइन में खड़े होकर टिकट खरीदने से बचना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में UTS ऐप को डाउनलोड करना होगा। इस ऐप को भारतीय रेलवे द्वारा जारी किया गया है, जिसकी मदद से ऑनलाइन सुरक्षित तरीके से टिकट की बुकिंग की जा सकती है।

UTS ऐप द्वारा आप ट्रेन में चढ़ने के बाद भी ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं, जिसे Unreserved Train Ticket के नाम से जाना जाता है। इस ऐप के जरिए बुक किए गए टिकट के लिए आपको अतिरिक्त रुपयों का भुगतान नहीं करना पड़ेगा, जबकि बिना टिकट यात्रा करने के लिए टीटी द्वारा आपके ऊपर फाइन भी नहीं लगाया जा सकता है।

UTS ऐप को फोन में फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है, जो एंड्रॉइड, आईओएस और विंडोज वर्जन वाले सभी तरह के स्मार्ट फोन्स में काम करता है। आप चाहे तो इस ऐप के जरिए अनारक्षित टिकट के अलावा प्लेटफॉर्म टिकट भी आसानी से खरीद सकते हैं, जिसके लिए अक्सर लोगों को लंबी कतार में लगकर इंतजार करना पड़ता है।

UTS ऐप का इस्तेमाल

UTS को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करें और फिर नॉर्मल बुकिंग के विकल्प को चुन लिजिए, इसके बाद प्रस्थान स्टेशन का नाम / कोड और जिस स्टेशन तक यात्रा करनी है उसका नाम और कोड का चयन करना होता है। फिर टिकट के प्रकार का चुनाव करने के बाद पेपर या पेपरलेस टिकट के विकल्प पर क्लिक कीजिए।

इसके बाद टिकट के लिए वॉलेट या फिर ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए भुगतान की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है, जिसके बाद मोबाइल फोन पर टिकट बुकिंग का मैसेज आ जाता है। आखिर में UTS ऐप के डैशबोर्ड पर ई टिकट दिखाई देने लगता है, जिसे आप चेकिंग के दौरान टीटी को भी दिखा सकते हैं।

Read Also: यात्रीगण ध्यान दें! दिसंबर से मार्च के बीच रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, रेलवे ने जारी की लिस्ट

यह भी पढ़ें

Most Popular