HomeTravelकाम की खबर: भारतीय रेलवे यात्रियों को देती है ये फ्री सेवाएँ,...

काम की खबर: भारतीय रेलवे यात्रियों को देती है ये फ्री सेवाएँ, आपको जानना है जरुरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Railway Free Services : भारतीय रेल दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है, जिसमें रोजाना करोड़ों लोग यात्रा करते हैं। ट्रेन को यातायात का सबसे सस्ता और सुलभ साधन माना जाता है, जिसकी वजह से पूरे भारत में रेलवे पटरियों का जाल बिछा हुआ दिखाई देता है।

ऐसे में भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा के लिए कुछ सर्विसेज मुहैया करवाती हैं, जिसमें चाय, पानी व नाश्ता समेत भोजन और एक्स्ट्रा कंबल आदि की सुविधा मौजूद होती है। लेकिन इन सभी सर्विसेज़ के लिए रेलवे द्वारा यात्रियों से चार्ज लिया जाता है, लेकिन आज हम आपको रेलवे द्वारा दी जाने वाली कुछ फ्री सेवाओं के बारे में बताने जा रहे हैं।

सीट और कोच अपडेट करवा सकते हैं यात्री

अक्सर ट्रेन में सफर करने के दौरान यात्रियों को अपनी मनपसंद सीट या कोच नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह से वह किसी भी कोच में बुकिंग करवा लेते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि ट्रेन की टिकट बुक करते समय अगर आप ऑटो अपग्रेड के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो रेलवे आपको क्लास और कोच बदलने की सुविधा देता है और वह भी बिल्कुल मुफ्त। इसे भी पढ़ें – भारत के इन 5 आश्रमों में मिलती है रहने और खाने की Free सुविधा, ट्रिप पर खर्च नहीं होंगे ज्यादा पैसे

इस सुविधा के तहत अगर कोई यात्री स्लीपर के बजाय थर्ड एसी में सफर करना चाहता है और थर्ड एसी में सीट उपलब्ध होती है, तो रेलवे द्वारा स्लीपर यात्री की टिकट को अपग्रेड कर दिया जाता है। आपको बता दें कि इसके लिए स्पीलर में सफर कर रहे यात्री को थर्ड एसी के लिए अतिरिक्त किराया देने की जरूरत नहीं पड़ती है, ठीक इसी प्रकार प्रत्येक एसी में सफर करने वाला व्यक्ति अपनी टिकट को ऑटो अपग्रेट मोड पर बुक करके इस सुविधा का लाभ उठा सकता है।

इसी प्रकार वेटिंग में सफर कर रहे यात्रियों को भी ऑटो अपग्रेड के जरिए दूसरी ट्रेन में सीट उपलब्ध करवाने की सुविधा दी जाती है, जिसके लिए वेटिंग टिकट बुक करते समय यात्री को विकल्प के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। ऐसे में रेलवे सीट्स की उपलब्धता के आधार पर यात्री को सीट और कोच चेंज करने की सुविधा देती है, लेकिन यह तभी संभव है जब ट्रेन में खाली सीट उपलब्ध होती है।

परिजनों के नाम पर ट्रांसफर करें टिकट

भारतीय रेलवे यात्रियों के साथ-साथ उनके परिवार का भी पूरा ध्यान रखती है, इसलिए रेलवे की तरफ यात्रियों को फ्री में टिकट ट्रांसफर की सुविधा मुहैया करवाई जाती है। दरअसल अगर कोई व्यक्ति अपने नाम पर टिकट बुक करवाता है, लेकिन ऐन वक्त पर वह किसी वजह से यात्रा नहीं कर सकता है तो उस स्थिति में वह अपना टिकट ट्रांसफर कर सकता है।

उस टिकट को यात्री अपने माता-पिता, बहन-भाई, पति-पत्नी और बेटा-बेटी के नाम पर फ्री में ट्रांसफर कर सकता है, हालांकि यह ट्रांसफर यात्रा से 24 घंटे पहले करना अनिवार्य होता है। इसके लिए टिकट का प्रिंट लेकर नजदीकी रेलवे स्टेशन जाना होता है, जहाँ पर टिकट धारक के आईडी प्रूफ को चेक करने के बाद दूसरी आईडी पर टिकट को ट्रांसफ कर दिया जाता है। हालांकि यात्री इस सुविधा का लाभ सिर्फ एक बार ही उठा सकते हैं, इसलिए सोच समझ कर टिकट ट्रांसफर करें।

बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा

टिकट की तरह ही ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री को बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा भी मिलती है, हालांकि इसके लिए भी यात्रा से 24 घंटे पहले आवेदन करना जरूरी होता है। मान लिजिए कि आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी है, लेकिन किसी वजह से आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन नहीं पहुँच सकते हैं। तो इस स्थिति में आप ट्रेन के रूट को चेक करके किसी दूसरे स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकते हैं, जिसके लिए आपको ऑनलाइन जाकर बोर्डिंग स्टेशन को बदलना होगा।

तो इन भारतीय रेलवे की इन मुफ्त सेवाओं का लाभ उठा कर आप अपने सफर को और भी शानदार बना सकते हैं, लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपके द्वारा ली जाने वाले सर्विस की वजह से भारतीय रेलवे विभाग को किसी प्रकार का नुकसान न झेलना पड़े। इसे भी पढ़ें – ऋषिकेश में घूमने फिरने के साथ उठाए स्वादिष्ट खाने का आनंद, ये हैं सबसे मशहूर रेस्टोरेंट्स

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular