HomeTravelये हैं भारत के 10 सबसे खूबसूरत गांव, जहाँ घूमने का सपना...

ये हैं भारत के 10 सबसे खूबसूरत गांव, जहाँ घूमने का सपना देखते हैं आनंद महिंद्रा, तस्वीरें देख मन खुश हो जायेगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Beautiful Villages in India: हमारा देश भारत सिर्फ आबादी के हिसाब से ही दुनिया का सबसे बड़ा देश नहीं है, बल्कि यह संस्कृति, धर्म और खूबसूरती के मामले में भी कई देशों से आगे है। यही वजह है कि दुनिया भर से पर्यटक भारत घूमने के लिए आते हैं, जहाँ की मनमोहक खूबसूरती और प्राकृतिक नजारे दिलो दिमाग पर छा जाते हैं।

अपने देश की इस खूबसूरती को करीब से देखने की इच्छा महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी रखते हैं, जिन्होंने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ दिलचस्प और खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की थी। आनंद महिंद्रा ने बताया कि वह अपने देश के इन 10 सबसे खूबसूरत गांवों (Beautiful Villages in India) की सैर करना चाहते हैं, जिन्हें आप भी अपनी बॉकेट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

Kalpa Village, Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित कालपा गाँव सेब के बागानों के लिए मशहूर है, जो सतलुज नदी के किनारे बसा हुआ एक बहुत ही प्यार हिल स्टेशन है। इस गाँव के चारों तरफ ऊंची ऊंचा पहाड़ियाँ और घने जंगल मौजूद हैं, जहाँ से आप हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों को भी आसानी से देख सकते हैं और एडवेंचर व नेचर को एक साथ इंज्वाय कर सकते हैं।

Read Also: जुलाई के महीने में घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये 7 हिल स्टेशन, नहीं मिलेगी भीड़भाड़

Mawlynnong Village in Meghalaya

इस लिस्ट में दूसरा नाम मौलिन्नोंग गाँव का आता है, जो मेघालय की खूबसूरत वादियों के बीच बसा हुआ है। इस गाँव को डिस्कवर इंडिया मैग्जीन ने एशिया का सबसे साफ विलेज बताया था, जहाँ आपको सड़कों से लेकर घर के आसपास और जंगल में बेहद सफाई और शांति दिखाई देगी। यह गाँव शिलांग शहर से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जिसे भगवान का बगीचा भी कहा जाता है।

Kollengode Village, Palakkad Kerala

केरल के पलक्कड़ जिले में स्थित कोलेंगोड गाँव बहुत ही सुंदरत है, जो जिला मुख्याल से 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस जगह पर आप नदी, झील, पहाड़ और हरे भरे जंगल के खूबसूरत नजारों को देखने का आनंद उठा सकते हैं, जबकि यहाँ केरल की संस्कृति को करीब से देखने का मौका मिलता है।

Read Also: भारत के इन 5 हिल स्टेशन पर नहीं होती पर्यटकों की ज्यादा भीड़-भाड़, शांति से एन्जॉय कर सकते हैं वेकेशन

Mathoor Village, Kanyakumari, Tamil Nadu

तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में स्थित मथूर गाँव अपने भीतर बहुत सारी खूबसूरती को समेटे हुए है, जहाँ जाने का सपना आनंद महिंद्रा देखते हैं। इस गाँव में एशिया का सबसे लंबा और ऊंचा ब्रिज मौजूद है, जबकि यहाँ तक पहुँचने के लिए आप कन्याकुमारी से आसानी से टैक्सी ले सकते हैं।

Varanga Village, Karnataka

Varanga Village Karnataka

इस लिस्ट में अगला नाम वारंगा गाँव का आता है, जो कर्नाटक के उडुपी जिले में स्थित है। इस गाँव में एक से बढ़कर एक खूबसूरत जैन मंदिरमौजूद हैं, जबकि यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता और शांति दिल व दिमाग को सुकून से भर देती है।

Read Also: गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन है ये 4 जगहें, लाइफ में एक बार जरूर जाएं

Gorkhey Khola, Darjeeling, West Bengal

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में स्थित गोर्खे खोला गाँव के बारे में शायद ही आपने कभी सुना होगा, लेकिन आनंद महिंद्रा इस खूबसूरत गाँव में जाना चाहते हैं। यह गाँव दार्जिलिंग और सिक्किम की सीमा पर स्थित है, जहाँ घने जंगल, खूबसूरत वादियों, झील, झरनों और पहाड़ों को देखने का अलग ही मजा है।

Jirang Village, Odisha

ओडिशा के गजपति जिले में स्थित जिरांग गाँव बुद्ध मॉनिस्ट्री की वजह से मशहूर है, जिसे अक्सर चंद्रागिरी गाँव के नाम से भी पुकारा जाता है। इस गाँव को ओडिशा का तिब्बत कहा जाता है, जहाँ आप प्राकृतिक सुंदरता के साथ तिब्बत के खाने और पहनावे का आनंद उठा सकते हैं।

Read Also: भीड़भाड़ से दूर भारत के इन गांवों में बिताएं गर्मी की छुट्टियां, जन्नत से कम नहीं हैं यहां के नजारे

Ziro Village, Arunachal Pradesh

इस गाँव का नाम जानने के बाद आप थोड़े से हैरान जरूर हुए होंगे, जो अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी जिले में स्थित है। जीरो गाँव में साल भर ठंडा मौसम रहता है, जहाँ आप ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और हरे भरे जंगलों में ट्रैकिंग करने का मजा उठा सकते हैं और इस गाँव का नाम यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में भी शामिल किया गया है।

Mana, Uttarakhand

उत्तराखंड के चमौली जिले में स्थित माना गाँव को भारत का पहला गाँव भी माना जाता है, जो चीन और भारत की सीमा पर स्थित है। इस गाँव में गर्मी के सीजन में कड़ाके की सर्दी रहती है, जबकि ठंड के मौसम में घुटनों तक बर्फ जम जाती है। यही वजह है कि इस गाँव की खूबसूरती अपने आप में बेहद मनमोहक है, जहाँ सालभर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है।

Read Also: ये हैं उत्तराखंड के सबसे फेमस वॉटर फॉल्स, गर्मी की छुट्टी में चिल करने के लिए है परफेक्ट जगह

खींवसर गांव

इस लिस्ट में आखिर नाम खींवसर गाँव का शामिल है, जो राजस्थान के नागौल जिले में स्थित है। इस गाँव में रेत से बने रिजॉर्ट काफी ज्यादा मशहूर हैं, जबकि गाँव से 6 किलोमीटर की दूरी पर थार मरुस्थल की शुरुआत हो जाती है। खींवसर गाँव में घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दी में होता है, जहाँ रात के समय आप आसमान टिमटिमाते तारों को अपने बेहद करीब महसूस करेंगे।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular