HomeTravelजुलाई के महीने में घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये 7 हिल...

जुलाई के महीने में घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये 7 हिल स्टेशन, नहीं मिलेगी भीड़भाड़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

July Travel Destinations: भारत में इन दिनों गर्मी का कहर अपने चरम पर है, जिसकी वजह से घर से बाहर निकलने का मन नहीं करता है। वहीं अगर हिल स्टेशनों की बात की जाए, तो वहाँ का ठंडा मौसम और प्राकृतिक नजारे देखकर गर्मी का एहसास तक नहीं होता है।

ऐसे में अगर आप जुलाई के महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो भारत में स्थित कुछ बहुत ही शानदार हिल स्टेशन के बारे में सोच सकते हैं। इन जगहों पर ठंडी जलवायु, प्राकृतिक सुंदरता और एडवेंचर एक्टिविटीज़ का भरपूर आनंद उठाया जा सकता है, जबकि रात के समय नीले आसमान में टिमटिमाते तारों को देखने का अलग ही मजा है।

नैनीताल

अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं, तो जुलाई के महीने में नैनीताल घूमने का बिल्कुल सही समय है। यहाँ आप नैनी झील में बोटिंग करने के अलावा नैना देवी मंदिर में दर्शन कर सकते हैं, जबकि वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में घूमने और टॉप प्वाइंट से पूरे नैनीताल का आकर्षक नजारा देख सकते हैं।

Read Also: भीड़भाड़ से दूर भारत के इन गांवों में बिताएं गर्मी की छुट्टियां, जन्नत से कम नहीं हैं यहां के नजारे

भीमताल

नैनीताल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर भीमताल नामक छोटा-सा हिल स्टेशन मौजूद है, जहाँ बोटिंग करने के लिए पूरे साल भर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। इस जगह पर आप ट्रैकिंग के साथ-साथ हरे भरे जंगलों में घूमने और व्यू प्वाइंट से सूर्यास्त का शानदार नजारा देखने का आनंद उठा सकते हैं।

शिमला

हिमाचल प्रदेश में स्थित शिमला में जुलाई के महीने में भी शानदार मौसम का आनंद उठाया जा सकता है, जहाँ आप प्राकृतिक सुंदरता के साथ एडवेंचर एक्टिविटीज़ कर सकते हैं। यहाँ मॉल रोड में शॉपिंग और खाने पीने का बहुत ज्यादा ऑप्शन मौजूद हैं, जबकि यहाँ की नाइट लाइफ भी काफी फन लविंग होती है।

कनातल

उत्तराखंड में स्थित कनातल भीड़भाड़ से दूर एक छोटा-सा हिल स्टेशन है, जिसके आसपास देवदार और ओक के पेड़ों का घना जंगल मौजूद है। यहाँ आप ठंडी जलवायु के बीच प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठा सकते हैं, जबकि ट्रैकिंग करके शानदार व्यू प्वाइंट तक पहुँच सकते हैं।

Read Also: कम बजट में पूरा करना चाहते हैं ट्रिप, तो भारत के इन फेमस आश्रमों में फ्री में ले सकते हैं रूम

मसूरी

मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है, जो ब्रिटिश काल से ही गर्मी की छुट्टियाँ बिताने के लिए मशहूर हिल स्टेशन रहा है। यहाँ आपको प्राचीन बिल्डिंग और चर्च के अलावा प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देखने का मौका मिलेगा, जबकि आप यहाँ ट्रैकिंग भी कर सकते हैं।

औली

उत्तराखंड में स्थित औली में साल भर ठंडा और बेहद सुहाना मौसम रहता है, जहाँ जुलाई के महीने में अच्छी खासी बारिश होती है और इस दौरान पहाड़ों के बीच उड़ते हुए बादलों को देखने का अलग ही एक्सपीरियंस मिलता है।

मनाली

हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा फेमस है, जहाँ साल भर रौनक का माहौल रहता है। यहाँ आप ठंडी-ठंडी हवाओं, पहाड़ों, नदियों और झरनों के बीच शानदार वेकेशन इंज्वाय कर सकते हैं, जबकि यहाँ एडवेंचर एक्टिविटीज़ की सुविधा भी उपलब्ध होती है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular