HomeTravelभीड़भाड़ से दूर भारत के इन गांवों में बिताएं गर्मी की छुट्टियां,...

भीड़भाड़ से दूर भारत के इन गांवों में बिताएं गर्मी की छुट्टियां, जन्नत से कम नहीं हैं यहां के नजारे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गर्मी के सीजन में ज्यादातर लोग घूमने फिरने के लिए हिल स्टेशन (Hill Station) का रूख करते हैं, जहाँ ठंडी जलवायु का आनंद उठाने में अलग ही मजा आता है। लेकिन समर वेकेशन के दौरान हिल स्टेशन में काफी ज्यादा भीड़ होती है, जबकि होटल और खाने पीने की चीजों के दाम भी बढ़ जाते हैं।

ऐसे में अगर आप शांति और प्राकृतिक सुंदरता के बीच समर वेकेशन (Summer Vacation) बिताना चाहते हैं, तो इसके लिए पहाड़ों में स्थित कुछ गाँव बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। यहाँ न तो पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है और न ही शोर शराबा होता है, जिसकी वजह से आप समर वेकेशन का जमकर आनंद उठा सकते हैं।

कलाप गांव (Kalap Village Uttarakhand)

उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित कलाप गाँव गर्मी की छुट्टियाँ बिताने के लिए एक बेहतरीन जगह साबित हो सकता है, जो समुद्र तल से 7, 800 फीट की ऊंचाई पर स्थित बहुत ही खूबसूरत गाँव है। यह गाँव रूपिन नदी के किनारे बसा हुआ है, जबकि इसके आसपास देवदार के पेड़ों से भरा घना जंगल मौजूद है।

कपाल गाँव में ठंडी जलवायु के साथ फॉरेस्ट ट्रेकिंग, नदी और झरने का आकर्षक नजारा देखने का मौका मिलता है, जबकि इस गाँव की आबादी सिर्फ 500 के आसपास है। इसलिए यहाँ आपको बहुत ही शांति और सुकून का एहसास होगा, जबकि इस जगह पर मंदिर और विलेज वॉक का विकल्प भी मौजूद है।

Read Also: इस बार मनाली नहीं बल्कि इन जगहों पर बिताए Summer Vacation, ठंडी जलवायु के बीच प्राकृतिक सुंदरता का लें आनंद

गुनेह गांव

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित गुनेह गाँव प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर एक बहुत ही प्यारा-सा हिल स्टेशन है, जहाँ पर्यटक शांति के बीच समर वेकेशन इंज्वाय कर सकते हैं। इस गाँव से हिमालय का आकर्षक नजारा दिखाई देता है, जहाँ मॉनेस्ट्री, चाइना पास और बारोट वैली जैसी जगहों पर घूमने का लुफ्त उठाया जा सकता है।

मावल्यान्नॉंग गांव (Mawlynnong Village)

मेघालय की राजधानी शिलॉंग से कुछ किलोमीटर की दूरी पर मावल्यान्नॉंग नामक छोटा-सा गाँव है, जिसकी गिनती एशिया के सबसे साफ सुथरे विलेज के रूप में की जाती है। इस गाँव में आप प्राकृतिक सुंदरता, झील, नदियों और पहाड़ों के बेहतरीन नजारों का आनंद उठा सकते हैं, जहाँ आप लोकल फूड और कपड़े भी ट्राई कर सकते हैं।

Read Also: जून में उठाना है बर्फबारी का मजा तो जल्दी से कर लीजिए बैग पैक, स्वर्ग से कम नहीं हैं ये तीन खूबसूरत जगह

मलाणा गांव (Malana Village)

हिमाचल प्रदेश में स्थित मलाणा गांव में इतनी ऊंचाई पर स्थित है कि यहाँ साल भर बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई होती है, जिसकी वजह से यहाँ आप गर्मी के सीजन में भी ठंड का आनंद उठा सकते हैं। मलाणा गांव से हिमालय की खूबसूरत पर्वत श्रृंखला, घने जंगल और नदियों का आकर्षक नजारा दिखाई देता है, जो आपके समर वेकेशन को एक अलग ही लेवल पर ले जाने का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular