Summer Vacation Trip: इन दिनों गर्मी का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से लोग सुकून और ठंडी जलवायु की तलाश में शहरों से दूर जाने का प्लान कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी गर्मी के प्रचंड कहर से राहत पाना चाहते हैं, तो आप समर वेकेशन (Summer Vacation) के लिए देश के चुनिंदा स्थानों पर जा सकते हैं।
इन जगहों पर आप न सिर्फ ठंडी जलवायु का आनंद उठा सकते हैं, बल्कि यहाँ घने जंगल, नदियों और झरनों के बीच सुकून भरा वक्त भी बिता सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको गर्मी के सीजन में घूमने के लिए 4 सबसे बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस (Summer Holidays Destination) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ लाइफ में एक बार जरूर जाना चाहिए।
लेह लद्दाख (Leh-Ladakh)
यह भारत के सबसे बेहतरीन और प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस में से एक है, जहाँ आप गर्मी के सीजन में कड़ाके की सर्दी का एहसास कर सकते हैं। इस जगह पर ऊंचे-ऊंचे पहाड़, दर्रे, बर्फ से ढकी सड़कें, नदियों और लेका खूबसूरत नजारा देखे को मिलता है, जबकि यहाँ आप लेह पैलेस, चादर ट्रैक, फुगताल मठ, गुरुद्वारा पथर साहिब और शांति स्तूप जैसी जगहों पर घूम सकते हैं।
Read Also: जुलाई के महीने में घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये 7 हिल स्टेशन, नहीं मिलेगी भीड़भाड़
मुन्नार (Munnar)
अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो गर्मी व बरसात के सीजन में मुन्नार घूमने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। केरल में स्थित मुन्नार एक छोटा-सा हिल स्टेशन है, जहाँ आपको दूर-दूर तक चाय के हरे भरे बागान देखने को मिलेंगे। इस जगह पर आप प्रकृति को बेहद नजदीक से महसूस कर सकते हैं, जो कपल्स के लिए वेकेशन इंज्वाय करने की सबसे बेहतरीन जगह है।
रानीखेत (Ranikhet)
उत्तराखंड में स्थित रानीखेत एक बहुत ही खूबसूरत और छोटा-सा गाँव है, जहाँ शांत माहौल के बीच ऊंचे पहाड़ों और घने जंगल में घूमने का अलग ही मजा है। इस जगह पर आप ट्रैकिंग और सूर्योदय व सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा इंज्वाय कर सकते हैं, जबकि गर्मी के मौसम में ठंडी हवाओं का लुफ्त उठा सकते हैं।
ऊटी (Ooty)
गर्मी के सीजन में ऊटी घूमना अपने आप में बहुत ही बेहतरीन एक्सपीरियंस हो सकता है, क्योंकि इस दौरान यहाँ मौसम काफी अच्छा रहता है। इस जगह पर आप रोज गार्डन, अन्नामलाई मंदिर और डिडन वैली में घूम सकते हैं, जबकि यहाँ पारंपरिक भोजन और पोशाक पहनने का क्रेज भी काफी ज्यादा है।