Homeटेक & ऑटोकुछ ऐसी दिखती है महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार, फर्स्ट लुक देखकर...

कुछ ऐसी दिखती है महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार, फर्स्ट लुक देखकर आप भी हो जाएंगे फैन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mahindra Electric SUV: भारत में बीते कुछ सालों में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है, जिसकी वजह से विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियाँ इस सेक्टर में बिजनेस फैला रही हैं। ऐसे में देश की चर्चित महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार को बाज़ार में लॉन्च करने का फैसला किया है, जिसके तहत XUV और BE मॉडल्स को तैयार किया जा रहा है।

माना जाता है कि इन दोनों मॉडल्स के तहत महिंद्रा XUV.e8 और XUV. e9 को लॉन्च कर सकती है, जबकि BE के तहत BE.05, BE.07 और BE.09 को बाज़ार में उतारा जाएगा। फिलहाल कंपनी BE.05 की रोड टेस्टिंग कर रही है, जो कि एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी और इसके लुक्स काफी शानदार हो सकते हैं।

Mahindra BE.05: फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार को फ्यूचर को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जबकि इसका इंटीरियर लुक भी काफी धांसू है। BE.05 में-सी शेप की एलईडी डीआरएलएस दी गई हैं, जबकि इसके बॉडी पैनल पर शानदार कट और क्रीज दिखाई देती है और इसमें स्टील्थ एयरक्राफ्ट सेंस मिलता है।

BE.05 में हॉरिजोन्टल माउंटेड टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जबकि इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, प्रीमियम साउंस सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एंड्रायड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिलता है। वहीं इस इलेक्ट्रिक कार में वेंटिलेटेड सीट्स, लेदर अपहोल्स्ट्री और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Read More: मारुति सुजुकी ने लॉन्च की बहुत सस्ती कार, माइलेज में नहीं टिकता कोई सामने, फीचर्स भी हैं तगड़े

इस इलेक्ट्रिक कार में 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलती है, जबकि इसमें 60kWh से 80kWh तक की बैटरी पैक मौजूद होगा। खबरों की मानें तो BE.05 को फुल चार्ज करने पर 450 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय की जा सकती है, जबकि इस कार की बैटरी फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular