Summer vacation: अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जो समर वेकेशन में आउट ऑफ इंडिया घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह ट्रैवल का बेहतरीन समय साबित हो सकता है। हालांकि विदेश घूमने के लिए बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत होती है, क्योंकि हर देश की करेंसी का हिसाब अलग होता है।
ऐसे में आज हम आपको दुनिया में मौजूद कुछ ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ आप बजट फ्रेंडली हॉली-डे इंज्वाय कर सकते हैं। इन जगहों पर घूमने फिरने, रहने और खाने-पीने का एक्सपेंस काफी कम होता है, जिसकी वजह से आपकी जेब पर भी बुरा असर नहीं पड़ेगा।
थाईलैंड
एशियाई देशों के लिए थाईलैंड एक बहुत ही बजट फ्रेंडली टूरिस्ट डिस्टिनेशन है, जहाँ आप स्वादिष्ट थाई भोजन और कल्चर का लुफ्त उठा सकते हैं। इसके अलावा थाईलैंड के समुद्री किनारों में परफेक्ट वेकेशन इंज्वाय कर सकते हैं, जहाँ बहुत ही सस्ते होटल और होम स्टे भी मिल जाते हैं।
Read Also: शिमला-मनाली नहीं, इस बार गर्मी की छुट्टियों में घूम आइये साउथ इंडिया के ये बेस्ट हिल स्टेशन
श्रीलंका
दुनिया के सबसे सस्ते देशों में श्रीलंका का नाम भी शामिल है, जो एक छोटा-सा द्वीपीय देश है। इस देश में आप प्राचीन मंदिरों से लेकर वैश्विक धरोहर देख सकते हैं, जबकि यहाँ समुद्री किनारों पर वक्त बिताना बहुत ही यादगार और मनमोहक अनुभव होता है।
हंगरी
यूरोप में स्थित हंगरी एक बजट फ्रेंडली देश है, जहाँ आप इन गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए जा सकते हैं। हंगरी में खूबसूरत पर्यटन स्थलों के साथ स्वादिष्ट भोजन और कल्चर का लुफ्त उठाने का अपना अलग ही मजा है।
इंडोनेशिया
इंडोनेशिया छोटे-छोटे आईलैंड्स से मिलकर बना एक बहुत ही खूबसूरत देश है, जहाँ आपको हरियारी और प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी। इस जगह पर आप ऐतिहासिक मंदिर, समुद्र किनारे और घने जंगलों का आनंद उठा सकते हैं, जबकि इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
वियतनाम
अगर आप एशिया में घूमना चाहते हैं, तो इसके लिए वियतनाम एक परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। वियतनाम में प्राकृतिक सुंदरता के साथ ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरियाली और प्राचीन मंदिर भी मौजूद हैं, जबकि यहाँ का कल्चर भी आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा।