Homeटेक & ऑटोरात-दिन रगड़ कर चलाएं AC, आज के बाद 3000 नहीं आएगा Electricity...

रात-दिन रगड़ कर चलाएं AC, आज के बाद 3000 नहीं आएगा Electricity Bill, बड़े काम की चीज है ये छोटू डिवाइस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गर्मी के सीजन (summer season) में AC का इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है, जिसकी वजह से बिजली का बिल (Electricity Bill) बढ़ जाता है। वहीं अगर घर में एक से ज्यादा एयर कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाए, तो उस स्थिति में घर खर्च का आधा पैसा सिर्फ बिल का भुगतान करने के लिए काम आता है।

ऐसे में अगर आप भी बिजली के बढ़े हुए बिल (Electricity Bill) से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक छोटे से डिवाइस को कमरे में इंस्टॉल करना होगा। इस डिवाइस को थर्मो सेंसर (Thermo Sensor) के नाम से जाना जाता है, जो एक प्रकार से AC को कमांड देने का काम करता है।

Power Saver Device

कैसे काम करता है Thermo Sensor?

कई बार ऐसा होता है कि इंसान कमरे में AC ऑन करके गहरी नींद में सो जाता है, जिसकी वजह से रूम ठंडा होने की स्थिति में भी AC लगातार कई घंटों तक चलता रहता है। इसकी वजह से AC ज्यादा बिजली की खपत करता है और बिल में बढ़ोतरी हो जाती है, जिसे कंट्रोल करने के लिए Thermo Sensor डिवाइस सबसे बेहतरीन है।

Read Also: ये छोटा-सा दिखने वाला नेकबैंड फैन उमसभरी गर्मी में तुरंत सूखा देता है पसीना, कीमत सिर्फ 400 रुपए

इस डिवाइस का मुख्य काम कमरे के तापमान पर नजर बनाए रखना है, ताकि AC को ऑन या ऑफ होने का कमांड दिया जा सके। Thermo Sensor को AC के पास इंस्टॉल किया जाता है, जो कमरे का तापमान बढ़ने पर AC को ऑन होने और तापमान ठंडा होने पर ऑफ होने का कमांड देता है।

इसकी वजह से AC पूरा दिन ऑन नहीं रहता है और न ही बेवजह बिजली की खपत करता है, जिसकी वजह से बिल अपने आप कम आने लगता है। थर्मों सेंसर रात के समय गहरी नींद में सोने वाले व्यक्ति के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है, जबकि इस डिवाइस को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular