HomeTravelशिमला-मनाली नहीं, इस बार गर्मी की छुट्टियों में घूम आइये साउथ इंडिया...

शिमला-मनाली नहीं, इस बार गर्मी की छुट्टियों में घूम आइये साउथ इंडिया के ये बेस्ट हिल स्टेशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hill Stations in South India: गर्मी की छुट्टियों में हिल स्टेशन में जाना और वहाँ ठंडी-ठंडी जलवायु का लुफ्त उठाने में अलग ही मजा आता है, लेकिन हर बार नॉर्थ इंडिया के पहाड़ों पर समर वेकेशन मनाना बोरिंग हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको भारत के साउथ में स्थित कुछ बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ आप समर वेकेशन इंज्वाय कर सकते हैं।

ऊटी – Ooty

आपने अक्सर बॉलीवुड फिल्मों में ऊटी का जिक्र सुना होगा, जो तमिलनाडु में स्थित एक खूबसूरत का हिल स्टेशन है। इस जगह पर आपको दूर-दूर तक फैले चाय के बागान देखने को मिलेंगे, जबकि यहाँ ठंडी जलवायु और खूबसूरत नजारे आपके समर वेकेशन में चार चांद लगा देंगे।

Read Also: भारत के इन 4 हिल स्टेशनों पर गर्मी में भी होती है बर्फबारी, इस गर्मी की छुट्टी घूमने का बना सकते हैं प्लान

कूर्ग – Coorg

कर्नाटक में स्थित कूर्ग एक बहुत ही फेमस हिल स्टेशन है, जो गर्मी की छुट्टियाँ बिताने के लिए बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस साबित हो सकता है। यहाँ आप प्राकृतिक सुंदरता के साथ ट्रैकिंग और कैपिंग का आनंद उठा सकते हैं, जबकि कॉफी के बागों में घुमने का एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

मुन्नार – Munnar

केरल में स्थित मुन्नार की हरी भरी वादियाँ देखने के बाद आपको यहाँ से वापस लौटने का मन नहीं करेगा, जहाँ दूर-दूर तक शांति और पक्षियों की मधुर आवाज सुनाई देती है। मुन्नार में टी संग्राहलय और चाय के बागान मौजूद हैं, जहाँ आप फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

हॉर्सले हिल्स – Horsley Hills

आंध्र प्रदेश में मौजूद हार्सले हिल्स एक छोटा-सा हिल स्टेशन है, जहाँ आप हरी भरी वादियों में घूमने का आनंद उठा सकते हैं। इस जगह पर विभिन्न प्रकार की एडवेंचर एक्टिविटीज़ भी होती हैं, जबकि यहाँ आप ट्रैकिंग रैपलिंग और क्लाइंबिंग का लुफ्त उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular