Best Hill Stations To Visit In May : मई का महीना शुरू होने वाला है, जिसके साथ शहरों में तेज गर्मी (Hot Summer) का प्रकोप भी अपने चरम पर होगा। ऐसे में स्कूल और कॉलेज के बच्चों का समर वेकेशन भी स्टार्ट हो जाएगा, जो पहाड़ों (Hill Stations) में घूमने का एक बेहतरीन समय साबित हो सकता है।
जहां एक तरफ शहरों में मई के महीने में गर्मी चरम पर होती है, वहीं पहाड़ी इलाकों में इस वक्त सुहावने मौसम का लुफ्त उठाया जा सकता है। ऐसे में आज हम आपको गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए बेहतरीन हिल स्टेशनों (Best Hill Stations To Visit In Summer Holidays) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप ठंडी जलवायु के साथ प्राकृतिक नजारों का भी आनंद उठा सकते हैं। Best Hill Stations To Visit In May
नैनीताल (Nainital)
उत्तराखंड में स्थित नैनीताल अपनी प्राकृतिक सुंदरता और नैनी झील के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है, जहां दिल्ली, और चंडीगढ़ जैसे शहरों में रहने वाले लोग आसानी से ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इस हिल स्टेशन में आप ठंडी हवाओं के साथ ट्रैकिंग से लेकर झील में बोटिंग का लुफ्त उठा सकते हैं, जबकि ऊंचे ऊंचे पहाड़ों के मनमोहक नजारे आपका दिल जीत लेंगे।
इसे भी पढ़ें – चंडीगढ़ से महज 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ये शानदार हिल स्टेशन, फैमिली और पार्टनर के साथ बिता सकते हैं क्वालिटी टाइम
मसूरी (Mussoorie)
दिल्ली से 290 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मसूरी उत्तराखंड के मशहूर हिल स्टेशनों में से एक है, जहां साल भर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में आप मई के महीने में इस हिल स्टेशन में घूम सकते हैं, जहां केम्प्टी फॉल, लाल टिब्बा समेत कई पर्यटन स्थल मौजूद हैं। इसके अलावा मसूरी की ठंडी जलवायु आपको शहर की भीड़भाड़ और गर्मी से छुटकारा दिलाने का काम करेगी, जबकि यह एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।
शिमला (Shimla)
हिमाचल प्रदेश में स्थित शिमला एक जाना माना हिल स्टेशन है, जहां मई के महीने में भी सुहवना और ठंडा मौसम रहता है। इस जगह पर आप अपने परिवार और दोस्तों संग अच्छा वेकेशन इंज्वाय कर सकते हैं, जहां घूमने के लिए द रिज, कुफरी, मॉल रोड समेत अर्की किला मुख्य पर्यटन स्थल हैं।
हरिपुरधार हिल स्टेशन (Haripurdhar)
हिमाचल प्रदेश में हरिपुरधार नामक एक छोटा सा गांव मौजूद है, जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों जानकारी है। यह हिल स्टेशन हरे भरे जंगलों और पहाड़ों के बीच बसा हुआ है, जिसकी वजह से यहां मई के मौसम में भी ठंडी जलवायु का आनंद उठाया जा सकता है। दिल्ली से 334 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हरिपुरधार में आप ट्रैकिंग समेत वाइल्ड लाइफ का आनंद उठा सकते हैं। इसे भी पढ़ें – 2 हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित हैं उत्तराखंड के ये शानदार हिल स्टेशन, गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए बेहतरीन जगह
पचमढ़ी हिल्स (Pachmarhi)
मध्य प्रदेश में स्थित पचमढ़ी हिल्स एक बहुत ही हरी भरी और खूबसूरत जगह है, जहां घूमने के लिए मई और जून महीने के बीच का समय सबसे बेहतरीन होता है। इस जगह पर आपको विभिन्न प्रजाति के पशु पक्षियों के साथ साथ पांडव गुफा और झरनों का लुभावना दृश्य देखने को मिलेगा, जो आपकी ट्रिप में चार चांद लगा सकता है।
ओंकारेश्वर (Omkareshwar)
मध्य प्रदेश के सबसे पवित्र स्थलों में से ओंकारेश्वर धार्मिक स्थल होने के साथ साथ एक मशहूर पर्यटन स्थल भी बन चुका है, जहां साल भर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। इस हिल स्टेशन में आप ठंडी जलवायु के साथ साथ ज्योतिलिंग के अद्भुत दर्शन करने का सुख प्राप्त कर सकते हैं, जबकि यहां मौजूद काजल गुफाएं व अहिल्या घाट आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगे।
दार्जिलिंग (Darjeeling)
पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग एक छोटा सा शहर है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और हरी भरी घाटियों के लिए मशहूर है। इस हिल स्टेशन में आप गर्मियों की छुट्टियां बिता सकते हैं, जहां ठंडी जलवायु के साथ रॉक गार्डन, टाइगर हिल और टॉय ट्रेन के सफर का लुफ्त उठाया जा सकता है। इसके लिए अलावा आप दार्जिलिंग में चाय के बागान भी देख सकते हैं, जहां फैली सुगंध आपको जिंदगी भर याद रहेगी। इसे भी पढ़ें – ये हैं उत्तराखंड के 5 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन, कम बजट में प्लान करें शानदार ट्रिप
केरल (Kerala)
ऐसा जरूरी नहीं है कि आप गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए उत्तर भारत के पहाड़ों तक सीमित रहे, बल्कि आप साउथ इंडिया में मौजूद केरल राज्य की सैर कर सकते हैं। यह एक बहुत ही हरा भरा और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर राज्य है, जहां आप समुद्र से लेकर पहाड़ों तक हर चीज का आनंद उठा सकते हैं।
सिक्किम (Sikkim)
भारत के उत्तर पूर्वी हिस्से में मौजूद सिक्किम एक बहुत ही खूबसूरत राज्य है, जहां आपको ऊंची ऊंची पर्वत श्रृंखला के साथ हरे भरे जंगल, मैदान और झरनों का आकर्षक नजारा दिखाई देगा। इस हिल स्टेशन में आपको लजीज नॉनवेज खाने का मौका भी मिलेगा, क्योंकि ठंडे तापमान की वजह से यहां के लोग नॉनवेज का सेवन अधिक करते हैं।
श्रीनगर (Srinagar)
जम्मू कश्मीर में स्थित श्रीनगर किसी जन्नत से कम नहीं है, जहां आप घास के मैदानों से लेकर ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पर ट्रैकिंग करने का लुफ्त उठा सकते हैं। इसके अलावा श्रीनगर में घुड़सवारी करने की सुविधा भी उपलब्ध है, जबकि यहां का मुगल गार्डन, डल झील और शालीमार बाग मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक हैं।
ऐसे में अगर आप मई के महीने में घूमने (Best Hill Stations To Visit In May) जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप भारत के इन मशहूर हिल स्टेशन में छुट्टियां बिता सकते हैं। यह हिल स्टेशन ठंडक भरे मौसम के साथ आपको सुकून और शांति का एहसास करवाएंगे, जो शहरों की भीड़भाड़ में मिल पाना थोड़ा मुश्किल होता है।
इसे भी पढ़ें – गुड़गांव से बेहद कम दूरी पर स्थित हैं ये शानदार हिल स्टेशन, कम पैसों में प्लान कर सकते हैं वीकेंड ट्रिप