Homeबिज़नेसSBI ने किया अपने नियमों में बड़ा बदलाव, अगर आप भी इस...

SBI ने किया अपने नियमों में बड़ा बदलाव, अगर आप भी इस बैंक के खाताधारक तो अभी करें चेक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वैसे तो देश के ज्यादातर बैंकों के नियमों में अक्सर बदलाव होता रहता है। लेकिन इस बार जाने-माने बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एटीएम (ATM) से पैसा निकालने का एक बड़ा नियम बना दिया है। हालाकिं बैंक ने अपने ग्राहकों को धोखा -धड़ी से बचाने के लिए इस नियम को बनाया हैं। आपको बता दें कि अगर आपका खाता एसबीआई (STATE BANK OF INDIA) में है और आप इस नियम का पालन नहीं करते हैं। तो एटीएम से पैसे निकालने में आपको कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इतना ही नहीं इस नियम के मुताबिक अगर आप 10000 से ऊपर कैश (CASH) निकालते हैं तो आपको ओटीपी (OTP) वहां पर सबमिट करना होगा।

पैसे का लेन-देन बनाया सुरक्षित

जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश के जाने-माने बैंक एसबीआई (SBI) ने इस नियम को एटीएम (ATM) से लेनदेन को लेकर सुरक्षित बनाए रखने के लिए इसका निर्माण किया है। SBI ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी है कि जब भी आप 10000 से ऊपर तक निकालेंगे तो आपके फोन में एक ओटीपी (OTP) आएगा। जिसका इस्तेमाल आपको कैश निकालने के लिए वहां पर करना होगा।

हालांकि कई बार आपने देखा होगा कि बैंक को लगातार कई सारे लोग धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतें करते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए बैंक में कड़े नियम को बनाया है। ताकि वह अपने ग्राहकों को ठगी से बचा सके। जानकारी के लिए आपको बता दें कि एसबीआई कि भारत में 71,705 BC आउटलेट्स के साथ 22,224 शाखाओं और 63,906 एटीएम का सबसे (Largest Network ) माना जाता हैं।

जानिए पूरी जानकारी

जब आप एसबीआई एटीएम से कैश निकालने जाएंगे तो आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा। जिसको आपको ट्रांजैक्शन (transactions ) करते समय वहां डालना हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि एसबीआई ने यह नियम ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए किया है। उनको लगातार धोखाधड़ी की शिकायतें मिल रही थी जिसके चलते ग्राहकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही थी। हालाकिं एसबीआई के भारत में शहरों से लेकर गावों में कई बैंक ब्रांच हैं।

Recent Post

आप भी हर महीने कमा सकते है 8 से 10 लाख रुपये, Amul दे रहा है फ्रेंचाइजी लेने का सुनहरा मौका

अब आपके बच्चे का भविष्य होगा सुरक्षित, आज ही करें LIC की इस खास पॉलिसी में निवेश, बच्चा 25 साल का होते ही बनेगा लखपति

इन 5 प्रकार के आय स्रोतों पर नहीं लगता एक रुपए का भी टैक्स, जानिए इनके बारे में

Business Idea: बहुत कम लागत के साथ शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, हर साल होगी लाखों की कमाई

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular