HomeTravelचंडीगढ़ से महज 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ये शानदार...

चंडीगढ़ से महज 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ये शानदार हिल स्टेशन, फैमिली और पार्टनर के साथ बिता सकते हैं क्वालिटी टाइम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Places to Visit in Chail Hill Station : चंडीगढ़ जैसे शहरों में रहने वाले लोगों को अक्सर हिल स्टेशन (Hill Station) की तरफ जाना मुश्किल लगता है, क्योंकि उन पहाड़ी इलाकों तक पहुंचने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ता है। ऐसे में लंबी दूरी तय करने के डर से कई बार मन करने के बावजूद भी लोगों को हिल स्टेशन में छुट्टियां बिताने का प्लान कैंसल करना पड़ता है।

लेकिन आज हम आपको चंडीगढ़ से महज 105 से 110 किलोमीटर (Chail from Chandigarh) की दूरी पर स्थित बहुत ही शानदार हिल स्टेशन चैल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज भी कई लोगों के लिए गुमनाम हैं। इस जगह पर आप अपने परिवार और पार्टनर के साथ गर्मियों की छुट्टियों इंज्वाय कर सकते हैं, जिसके लिए आपको लंबा सफर भी तय नहीं करना पड़ेगा। Places to Visit in Chail Hill Station

चैल (Places to Visit in Chail Hill Station)

Chail Playground

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन (Solan) जिले में स्थित चैल (Chail) एक बहुत ही खूबसूरत सा हिल स्टेशन (Beautiful Hill Station Chail) है, जहां आपको प्रकृति के मनमोहक नजारे देखने का मौका मिलेगा। यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 2,250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो किसी जमाने में महाराजा भूपिंद्र सिंह की गीष्मकालीन राजधानी हुआ करता था। इसे भी पढ़ें – 2 हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित हैं उत्तराखंड के ये शानदार हिल स्टेशन, गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए बेहतरीन जगह

इस जगह पर एक बहुत बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मौजूद है, जिसकी देखरेख के लिए भारतीय सेना के अधिकारियों को तैनात किया गया है। इस मैदान में पर्यटकों के टहलने और तस्वीरें क्लिक करवाने की अनुमति दी गई है। चंडीगढ़ से चैल की दूरी महज 104 किलोमीटर है, जहां तक आप सेल्फ ड्राइव करके आसानी से पहुंच सकते हैं।

साधुपुल झील (Sadhupul Lake)

Sadhupul Lake

चैल में एक बहुत ही खूबसूरत झील मौजूद है, जिसे साधुपुल झील के नाम से जाना जाता है। यह जगह पर्यटकों के घूमने के लिए बहुत ही बेहतरीन है, जहां आप प्रकृतिक जल के बीच खूबसूरत तस्वीरें क्लिक करवा सकते हैं। इतना ही नहीं साधुपुल झील के किनारे पर्यटकों की भूख शांत करने के लिए छोटे छोटे कैफे भी मौजूद हैं, जहां आप चाय, कॉफी, मैगी और ब्रेड ऑमलेट जैसी चीजें खा सकते हैं। इसे भी पढ़ें – ये हैं उत्तराखंड के 5 सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन, कम बजट में प्लान करें शानदार ट्रिप

चैल वन्यजीव अभयारण्य (Chail Wildlife Sanctuary)

Chail Wildlife Sanctuary in Chail

अगर आप वन्य जीवन के शौकीन हैं, जो चैल आपके लिए एक बेहतरीन हिल स्टेशन साबित हो सकता है। इस जगह पर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है, जहां प्राचीन काल में राजा महाराजा शिकार करने के लिए आया करते थे। हालांकि साल 1976 में सरकार ने इस जगह को अपने अधीन ले लिया था, जिसके बाद इस सेंचुरी में पर्यटकों का अवागमन शुरू हो गया था।

इस वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में आपको विभिन्न प्रजाति के पशु, पक्षी देखने को मिलेगे, जिनकी मधुर आवाज और अंदाज आपके ट्रिप में चार चांद लगाने का काम करेगा। चैल की इस वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में गरल, सांभर, लाल जंगली मुर्गी समेत तेंदुआ और कक्कड़ जैसे जीव पाए जाते हैं, जहां घूमने का सबसे बेहतरीन समय मार्च से अक्टूबर के बीच होता है।

काली मंदिर (Kaali Mandir)

Kali Temple in Chail

चैल सिर्फ प्राकृतिक खूबसूरती के लिए ही मशहूर नहीं है, बल्कि इस जगह पर आपको आस्था और आध्यात्मिक का अनोखा अनुभव होगा। इस हिल स्टेशन में पहाड़ियों के बीच एक काली मंदिर स्थित है, जो मां काली को समर्पित है। इस मंदिर में घूमते हुए आपको अनोखी शांति और सुकून का एहसास होगा, जबकि मंदिर परिसर से पहाड़ों का खूबसूरत और अद्भुत नजारा दिखाई देगा। इसे भी पढ़ें – गर्मी की छुट्टियों के लिए प्लान कर रहे हैं ट्रिप, तो इन 10 बजट फ्रेंडली हिल स्टेशनों को लिस्ट में जरूर करें शामिल

गौरा और झज्जाज ट्रैक (Gaura And Jhajja Trek)

Gaura And Jhajja Trek

अगर आप ट्रैकिंग का शौक रखते हैं और ट्रिप पर कुछ एडवेंचर्स करना चाहते हैं, तो चैल में आपको बहुत ही मजेदार ट्रैक मिल सकता है। इसे गौरा और झज्जाज ट्रैक के नाम से जाना जाता है, जो चारों तरफ से चीड़ के लंबे लंबे पेड़ों के घिरा हुआ है। इस ट्रैक पर चलना इतना भी आसान नहीं है, लेकिन यहां चलते हुए आपको दिमाग को तरो ताजा कर देने वाली हवा का एहसास होगा।

आप ट्रैकिंग करते हुए जंगल में बैठ भी सकते हैं और प्रकृति के खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठा सकते हैं, जो आमतौर पर शहरों में दिखाई नहीं देते हैं। इतना ही इस ट्रैक पर आपको पक्षियों की मधुर आवाज भी सुनाई देगी, जो आपके ट्रिप में चार चांद लगाने का काम करेंगे।

इस तरह आप चंडीगढ़ के बेहद नजदीक मौजूद चैल हिल स्टेशन (Chail Hill Station) में अपने परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ गर्मियों की छुट्टियां बीता सकते हैं, जहां तक पहुंचने के लिए आप किसी भी यातायात साधन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चंडीगढ़ से प्राइवेट बस और टैक्सी ले सकते हैं, इसके अलावा चैल पहुंचने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन कालका में उतर सकते हैं जहां से आगे की यात्रा के लिए आपको टैक्सी लेनी होगी। इसे भी पढ़ें – गुड़गांव से बेहद कम दूरी पर स्थित हैं ये शानदार हिल स्टेशन, कम पैसों में प्लान कर सकते हैं वीकेंड ट्रिप

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular