New Delhi: गर्मी का मौसम आते ही लोग तरह-तरह के उपाय करने लगते हैं, पर जैसे ही घर से बाहर निकलना हो लोगों के पसीने निकल आते हैं, क्योंकि इस भीषण गर्मी में बाहर निकलने के बाद क्या हालत होती है. यह उस व्यक्ति को ही पता होता है पर अगर आप दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में है और आपने यहां कश्मीर का मजा नहीं लिया तो यह आपके साथ गलत होगा.
आप यहां कम पैसों में गर्मी से राहत पाकर कश्मीर और मनाली का अनुभव (Snowfall Park in Delhi NCR) कर सकते हैं. इसके लिए आप दिल्ली के स्नोफॉल वाले पार्क में जा सकते है जहां जाकर कई लोग मस्ती कर रहे हैं.
Read Also: खुशखबरी! अब Delhi Metro में शराब की बोतल लेकर सफर कर सकते हैं यात्री, बस रखना होगा इस बात का ध्यान
स्नो पार्क रोहिणी
भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों के बीच इस स्नोपार्क का चलन और भी तेज हो चुका है. यह स्नो पार्क एडवेंचर आइलैंड में स्थित है जहां आपको केवल ₹500 खर्च करने होंगे. यहां आप अपने बच्चों के साथ भी घूमने आ सकते हैं. अंदर कई पुतले भी लगे हुए हैं जहां पर कई बेहतरीन सेल्फी प्वाइंट भी आपको नजर आ सकता है. इसके अलावा बर्फ से बना हुआ एक सोफा भी है और चारों तरफ आपको मनाली और शिमला जैसा अनुभव होता है.
स्नो वर्ल्ड नोएडा, डीएलएफ मॉल ऑफ़ इंडिया
मॉल के अंदर स्नो का मजा लेने के बारे में शायद ही कोई सोच सकता है. नोएडा की डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में आप माइनस 10 डिग्री में भरपूर मस्ती कर सकते हैं. यहां पर आपको कई बेहतरीन एडवेंचर देखने को मिलेंगे, जहां आप घंटों बिता सकते हैं.
स्नो वर्ल्ड, जुरासिक पार्क
यह जीटी करनाल रोड पर स्थित है जहां पर आप अपने पूरे परिवार के साथ खूब आनंद ले सकते हैं. यहां जाने के बाद आप तो कश्मीर और शिमला जैसी जगह को भी भूल जाएंगे. तपती गर्मी से राहत लेने के लिए आपको जुरासिक पार्क अवश्य जाना चाहिए. यहां आपको बिल्कुल लगेगा कि आप वास्तव में बर्फ का अनुभव कर रहे हैं.
स्नो मस्ती, द ग्रैंड वेनिस मॉल नोएडा
यहां आप खास तौर पर अपने पार्टनर के साथ आकर बर्फ में खूब मस्ती कर सकते है. लोग यहां स्नोफॉल से लेकर स्लाइडिंग आदि जैसी एक्टिविटी को करते हैं. दिल्ली एनसीआर में इस वक्त जितनी भीषण गर्मी है उससे बचने के लिए लोग इस स्नो पार्क का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Read Also: लखनऊ के आस पास हिल स्टेशन की तलाश कर रहें तो यहां देखिए, आपकी छुट्टी में चार चांद लगा देंगी ये जगहें