HomeTravelलंदन की तरह ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर उड़ेगी Pod Taxi, प्रति...

लंदन की तरह ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर उड़ेगी Pod Taxi, प्रति किलोमीटर 8 रुपए होगा किराया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pod Taxi in Greater Noida: भारत साल दर साल आधुनिकता के मामले में पश्चिमी देशों को कड़ी टक्कर दे रहा है, जिसके तहत देश में बुलेट ट्रेन से लेकर पोड टैक्सी की सर्विस शुरू करने का फैसला किया गया है। ऐसे में आपको बहुत ही जल्द देश में पोड टैक्सी चलते हुए दिखाई देगी, जो फिलहाल लंदन जैसे विकसित शहर में यातायात के लिए इस्तेमाल होती है।

इस पोड टैक्सी को उत्तर प्रदेश में स्थित ग्रेटर नोएडा से जेवर एयरपोर्ट के बीच चलाया जाएगा, वहीं जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच भी पोड टैक्सी सर्विस को शुरू करने का फैसला लिया गया है। इस पोड टैक्सी सर्विस का रूट 14.6 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें कुल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे।

Read Also: माँ वैष्णो देवी जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेन

इन स्टेशन में सेक्टर 29, हैंडीक्राफप्ट पार्क, एमएसएमई पार्क, अपैरल पार्क, सेक्टर 32, सेक्टर 33, टॉय पार्क और सेक्टर 21 का नाम शामिल है, जबकि जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच चलने वाली पोड टैक्सी में एक बार में 8 से 13 यात्रियों के सफर करने की सुविधा होगी।

वहीं अगर इस टैक्सी के किराए की बात करें, तो यात्रियों को प्रति किलोमीटर के हिसाब से 8 रुपए चार्ज देना होगा। इस हिसाब से अगर कोई यात्री 14.6 किलोमीटर का सफर तय करता है, तो उसे इसके लिए 112 रुपए का भुगतान किराए के रूप में करना होगा। आपको बता दें कि इस पोड टैक्सी सर्विस को साल 2025 तक शुरू करने का टारगेट रखा गया है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular