Homeनौकरीखुशखबरी! भारतीय डाक ने निकाली 12 हजार पदों पर वैकेंसी, बिना परीक्षा...

खुशखबरी! भारतीय डाक ने निकाली 12 हजार पदों पर वैकेंसी, बिना परीक्षा और इंटरव्यू के मिलेगी सरकारी नौकरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

India Post GDS Vacancy 2023: भारतीय डाक सेवा पिछले कई सालों से देश में कार्यरत है, जिसके लिए 22 मई 2023 से डाक सेवक की भर्ती शुरू की गई है। इस भर्ती की सबसे बड़ी खासियत है कि इस पद के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को किसी लिखित परीक्षा या इंटरव्यू का सामना नहीं करना पड़ेगा, जबकि अभ्यार्थी को अपने गाँव या कस्बे में ही नौकरी प्राप्त हो जाएगी।

ऐसे में अगर आप डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो 22 मई से 11 जून के बीच फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद 12 से 14 जून के बीच ऑवेदन में हुई गलतियों को ठीक करने का समय दिया जाएगा, जिसके लिए सामान्य और ओबीसी कैटगरी के अभ्यार्थियों के लिए 100 रुपए फीस तय की गई है।

वहीं महिलाओं और अन्य कैटगरी से ताल्लुक रखने वाले अभ्यार्थी फ्री में डाक सेवक के लिए फॉर्म भर सकते हैं, जबकि इस पद के लिए पूरे भारत में 12,828 रिक्त स्थानों पर नियुक्ती की जाएगी। डाक सेवक के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थी की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि उसका अंग्रेजी व मैथ्स से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।

Read Also: 10वीं पास महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी में निकली 53 हजार पदों पर भर्तियां, जानें क्या हैं आवेदन के नियम

कैसे किया जाएगा अभ्यार्थी का चयन?

ऐसे में 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर अभ्यार्थियों का चयन किया जाएगा, जिसमें ब्रांच पोस्ट मास्टर से लेकर असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्ट मास्टर को हर महीने 12,000 से 29,380 रुपए वेतन मिलेगा, जबकि असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर की सैलेरी 10000 से 24,470 रुपए प्रति माह होगी।

इन पदों के तरह नियुक्त किए गए अभ्यार्थियों को भारतीय पोस्ट ऑफिस की अलग-अलग शाखाओं में पेमेंट्स से जुड़ा कार्य करना होगा, लिहाजा अभ्यार्थी को कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है। ऐसे में अगर आप इन सभी शर्तों को पूरा करने में सक्षम है, तो इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular