Pod Taxi in Greater Noida: भारत साल दर साल आधुनिकता के मामले में पश्चिमी देशों को कड़ी टक्कर दे रहा है, जिसके तहत देश में बुलेट ट्रेन से लेकर पोड टैक्सी की सर्विस शुरू करने का फैसला किया गया है। ऐसे में आपको बहुत ही जल्द देश में पोड टैक्सी चलते हुए दिखाई देगी, जो फिलहाल लंदन जैसे विकसित शहर में यातायात के लिए इस्तेमाल होती है।
इस पोड टैक्सी को उत्तर प्रदेश में स्थित ग्रेटर नोएडा से जेवर एयरपोर्ट के बीच चलाया जाएगा, वहीं जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच भी पोड टैक्सी सर्विस को शुरू करने का फैसला लिया गया है। इस पोड टैक्सी सर्विस का रूट 14.6 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें कुल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे।
इन स्टेशन में सेक्टर 29, हैंडीक्राफप्ट पार्क, एमएसएमई पार्क, अपैरल पार्क, सेक्टर 32, सेक्टर 33, टॉय पार्क और सेक्टर 21 का नाम शामिल है, जबकि जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच चलने वाली पोड टैक्सी में एक बार में 8 से 13 यात्रियों के सफर करने की सुविधा होगी।
वहीं अगर इस टैक्सी के किराए की बात करें, तो यात्रियों को प्रति किलोमीटर के हिसाब से 8 रुपए चार्ज देना होगा। इस हिसाब से अगर कोई यात्री 14.6 किलोमीटर का सफर तय करता है, तो उसे इसके लिए 112 रुपए का भुगतान किराए के रूप में करना होगा। आपको बता दें कि इस पोड टैक्सी सर्विस को साल 2025 तक शुरू करने का टारगेट रखा गया है।