ऐसा जरूरी नहीं है कि प्यार और अपनेपन की भावना सिर्फ हम इंसानों में ही होती है, बल्कि इस भावना से जानवर भी अच्छी तरह से परिचित होते हैं। यही वजह है कि किसी जानवर के साथी या दोस्त की मृत्यु हो जाती है, तो उसे इस दर्द से उभरने में काफी वक्त लग जाता है।
ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जानवरों की इसी अपनेपन की भावना को देखा जा सकता है। इस वीडियो में एक मोर की मृत्यु हो गई है, जिसे दो लोग उठाकर अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे हैं जबकि दूसरा मोर शव के पीछे-पीछे चल रहा है।
मोर ने किया साथी का अंतिम संस्कार
यह भावुक कर देना वाला वीडियो भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ट्वीटर अकांउट पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि एक मोर की मृत्यु के बाद दूसरा मोर अपने साथी को छोड़ना नहीं चाहता है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो राजस्थान के कुचेरा शहर का है, जहाँ मोरों का यह जोड़ा पिछले 4 साल से एक साथ रह रहा था।
Read Also: पेट भरने के लिए एक विधवा माँ बानी बैल, बेटी को बिठाकर खींच रही थी बैल गाड़ी, वायरल हुआ वीडियो
ऐसे में बीते दिनों एक मोर की मृत्यु हो गई, जिसे वन विभाग के कर्मचारी अंतिम संस्कार के लिए उठा कर ले जा रहे थे। वहीं दूसरा मोर अपने साथी के शव के पीछे-पीछे चल रहा था, जैसे वह उसकी अंतिम यात्रा में शामिल हो रहा हो। वह मोर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने तक अपने साथी के शव के साथ रहा, जो जानवरों प्यार और अपनेपन की भावना को दर्शाता है।
The peacock doesn’t want to leave the long time partner after his death. Touching video. Via WA. pic.twitter.com/ELnW3mozAb
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) January 4, 2022
इस वीडियो को अब तक 1.67 लाख बार देखा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। मोर के इस भावुक कर देने वाले वीडियो से हम इंसानों को सीख लेने की जरूरत है, ताकि हम एक दूसरे का दर्द समझे और समाज में प्यार व अपनेपन की भावना से मिल-जुल कर साथ रहें।
Read Also: इतने प्यारे स्टूडेंट को देखकर खुश हुई टीचर! बच्चे के सॉरी बोलने के अंदाज़ ने जीता टीचर का दिल