इतने प्यारे स्टूडेंट को देखकर खुश हुई टीचर! बच्चे के सॉरी बोलने के अंदाज़ ने जीता टीचर का दिल

बचपन हमारे पूरे जीवन का सबसे अच्छा समय होता है, ऐसे में कोई भी ऐसा नहीं होगा जिसे अपनी बचपन से प्यार नहीं होगा। आजकल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा बहुत ही क्यूट तरीके से अपनी टीचर के गाल पर किस करके उनको सॉरी बोलता नज़र आ रहा है।

बच्चे का ये वीडियो आज कल सोशल मीडिया पर बहुत ट्रेंड कर रहा है और लोग इसको खूब पसंद भी कर रहे हैं क्योंकि इतने प्यारे बच्चे को देखने के बाद कौन ही ऐसा होगा जिसका दिल नहीं पिघलेगा।

मैम मैं आगे से कोई गलती नहीं करूंगा

अगर आपने भी वह वायरल वीडियो देखा है तो उसमे बच्चा कह रहा है कि अबसे वह कोई भी शरत या गलती नहीं करेगा लेकिन उसकी टीचर भी गुस्सा होक दिखा रही है और बोल रही है कि आप हर बार बोलते हो की अबसे ऐसा कुछ नहीं करूंगा लेकिन फिर से ऐसा कर देते हो। बच्चा अपनी टीचर को बार-बार मनाता है और सॉरी भी बोलता है लेकिन जब टीचर नहीं मानती है तो वह बच्चा टीचर को गले लगा लेता है और उनको गाल पर किस करके बोलता है सॉरी मैम!

बच्चे के इस क्यूटनेस भरे अंदाज़ को देखकर टीचर का दिल पिघल जाता है और वह बच्चे को उनके दोनों गालों पर किस करने को कहती है और फिर खुद बच्चे को गाल पर किस करते हुए गले से लगा लेती है। Read Also: जान बचाने पर आदमी की गोद में आते ही फूट-फूटकर रोने लगी गर्भवती हिरण, वायरल हुआ वीडियो

काश ऐसा स्कूल मेरे बचपन में भी होता

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बिहार के छपरा जिले के अकाउंट से शेयर किया है, वीडियो शेयर करते हुए उस व्यक्ति ने लिखा की काश मेरे बचपन का स्कूल भी ऐसा होता। क्योंकि इतना प्यारा सीन देखकर हर कोई अपना बचपन दोबारा से जीना चाहेगा।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। लोग इस वीडियो को बहुत शेयर कर रहे हैं। अभी तक इस पर लगभग 2 मिलियन से भी ज़्यादा व्यूज आ चुकें और इस वीडियो को 50 हज़ार से ज़्यादा लाइक भी मिले है।

छोटे बच्चे बहुत क्यूट होते हैं, उनको पढ़ाने में लगता है बहुत अच्छा

वायरल वीडियो में जो टीचर दिखाई दे रही हैं उनका कहना है कि नर्सरी और kg क्लासेज के छोटे-छोटे बच्चे बहुत क्यूट होते हैं, उनको पढ़ाने में बहुत मज़ा आता है। बच्चो की इन प्यारी और क्यूट हरकतों से मेरी दिन भर की थकान गायब हो जाती है।

बच्चे तो भगवान का रूप कहे जाते हैं, ये जहाँ भी होते हैं वहाँ पर खुशिया ही बांटते हैं क्योंकि ये बहुत ही सरल स्वाभाव के होते है और सभी को बच्चों के साथ रहना बहुत पसंद आता है।

Read Also: 70 साल के बुजुर्ग को हुआ 65 साल की महिला से प्यार, बच्चों ने बोझ समझ घर से निकाला तो दोनों ने आपस में कर ली शादी