HomeTravelभारतीयों को बड़ी राहत, सऊदी अरब जाने के लिए नहीं लेना पड़ेगा...

भारतीयों को बड़ी राहत, सऊदी अरब जाने के लिए नहीं लेना पड़ेगा पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत से हर साल सैकड़ों लोग सऊदी अरब की यात्रा करते हैं, जबकि कई लोग वहाँ रहकर नौकरी भी करते हैं। ऐसे भारत से सऊदी अरब की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों वीजा लेना पड़ता है, जिसमें कई बार पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की प्रक्रिया में लंबा वक्त लग जाता है और इसकी वजह से लोगों को परेशान होना पड़ता है।

ऐसे में सऊदी अरब की सरकार ने भारतीयों नागरिकों को राहत देते हुए एक बड़ा फैसला किया है, जिसके तहत अब सऊदी अरब का वीजा हासिल करने के लिए पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस मामले में पूरी जानकारी देते हुए सऊदी अरब के दूतावास ने आधिकारिक ट्वीट भी किया है।

सऊदी अरब के दूतावास ने किया ट्वीट

नई दिल्ली में स्थित सऊदी अरब के दूतावास की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि अब वीजा प्राप्त करने के लिए पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की जरूरी नहीं होगा। यह फैसला भारत और सऊदी अरब के सम्बंधों को ज्यादा मजबूत करने की कोशिश के तहत लिया गया है।

आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में भारत और सऊदी अरब के रिश्तों में काफी सुधार देखा गया है, जिसकी वजह से राजनीतिक, सुरक्षा, ऊर्जा, व्यापार, स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव आया है। ऐसे में सऊदी अरब की तरफ से वीजा के लिए पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की प्रक्रिया के जरूरी न बताने से भारतीय नागरिकों को यात्रा में काफी सहूलियत होगी।

    इसके अलावा सऊदी अरब के दूतावास की तरफ से जारी किए गए एक पत्र में भारतीय नागरिकों के योगदान की सराहनाकी गई थी। इस पत्र में कहा गया है कि 20 लाख से ज्यादा भारतीय नागरिक सऊदी अरब में शांतिपूर्वक ढंग से जीवन व्यतीत कर रहे हैं, जबकि उनका योगदान सराहना योग्य है।

    इसे भी पढ़ें – Travel Now Pay later : अब बिना पैसों के भी रेलवे में कर सकते हैं यात्रा, रेलवे ने शुरू की नई योजना

    यह भी पढ़ें
    News Desk
    News Desk
    तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

    Most Popular