Homeन्यूज़Travel Now Pay later : अब बिना पैसों के भी रेलवे में...

Travel Now Pay later : अब बिना पैसों के भी रेलवे में कर सकते हैं यात्रा, रेलवे ने शुरू की नई योजना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IRCTC Travel Now Pay Later Facility : भारत के लोग रेलवे की मदद से सबसे ज्यादा अपने सफर को संपन्न करते हैं। यही कारण है कि रेलवे समय-समय पर यात्रियों के यात्रा को सफल और आसान बनाने के उद्देश्य से कई नए-नए नियम और कई नए-नए योजना लाता रहता है। इन दिनों देश में दीपों का पर्व दिवाली की तैयारी काफी तेजी से चल रही है। दिवाली का पर्व मनाने के लिए बड़े शहरों में रहने वाले लोग अपने घर जा रहे हैं।

अगर आप भी उनमें से हैं जो इस दीवाली अपने घर जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी ज्यादा महत्त्वपूर्ण हो सकता है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने Travel Now Pay later सर्विस की शुरूआत की है। इस सर्विस के मदद से आप बिना पैसे दिए टिकट बुक कर सकते हैं और 6 महीने बाद आप अपने टिकट वाले पैसे का भुगतान कर सकते हैं।

Travel Now Pay Later Facility

अब बिना पैसों के कर सकते हैं ट्रेन की टिकट को बुक | Travel Now Pay later

दरअसल, इन दिनों भारतीय रेलवे में यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। क्योंकि यह समय त्योहारों का समय चल रहा है। ऐसे में लोग बड़े-बड़े शहरों से अपने गाँव का रुख कर रहे हैं। इसी बीच रेलवे ने अपने यात्रियों को एक खुशखबरी दी है। दरअसल, रेलवे ने CASHe के साथ पार्टनरशिपिंग करके ट्रैवल नाउ पे लेटर (Travel Now Pay later) सुविधा की शुरुआत की है।

इस सुविधा के मदद से आप बिना पैसों के भी ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं और बाद में 6 महीने के अंदर इस पैसे को चुका सकते हैं। अगर आप दीपावली या छठ मनाने के लिए अपने गाँव जा रहे हैं तो आप आईआरटीसी (IRCTC) के द्वारा शुरू किए गए इस सुविधा का फायदा लेकर बिना पैसों के ही टिकट बुक कर सकते हैं और बाद में आप इस पैसे का भुगतान कर सकते हैं। इस पैसे के भुगतान के लिए आपको 6 महीने का समय दिया जाएगा। यानी आप दिवाली और छठ पूजा मनाकर आराम से वापस आकर इस पैसे का भुगतान कर सकते हैं।

देश में हर रोज होती है 15 लाख टिकटों की बुकिंग

बता दें कि CASHe के चेयरमैन वी रमन कुमार ने कहा कि आईआरटीसी (IRCTC) के साथ हमने मिलकर ट्रैवल नाउ पर लेटर (Travel Now Pay later) योजना की शुरुआत की है। आप इस योजना की मदद से अपनी यात्रा संपन्न कर सकते हैं और बाद में इस पैसे का भुगतान कर सकते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि देश में लगभग हर रोज 15 लाख टिकट बुक होती हैं।

ऐसे में यह सारे लोग आईआरटीसी के इस नए योजना का फायदा उठा सकते हैं और बिना पैसों के भी त्योहारी सीजन में अपने घर जा सकते हैं। बता दें कि आईआरटीसी के द्वारा शुरू किए गए इस योजना को लेकर लोगों में एक अलग तरह का उत्साह दिख रहा है और इस योजना की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस योजना से मजदूर वर्ग के लोगों को काफी ज्यादा फायदा पहुँचने वाला है।

इसे भी पढ़ें –

IRCTC Ticket Booking : दिवाली और छठ के मौके पर जा रहे हैं घर, तो इस तरह करें टिकट बुकिंग, टिकट कन्‍फर्म होने की गारंटी

केरल की पहली आदिवासी एयर होस्टेस बनी गोपिका गोविंद, 12 साल की उम्र में देखा था हवा में उड़ने का सपना

7 साल की उम्र में उठ गया था माँ का साया, पढ़ने के लिए सिनेमाहॉल में करते थे काम, कुछ ऐसा हैं कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का जीवन

Jay Shah Vs PCB : जय शाह के बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जताई आपत्ति, कहा इससे पाकिस्तान के इंडिया टूर पर पड़ेगा बुरा असर

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular