HomeTravelये है देश का सबसे हैपिएस्ट स्टेट, जहाँ प्राकृतिक नजारों के बीच...

ये है देश का सबसे हैपिएस्ट स्टेट, जहाँ प्राकृतिक नजारों के बीच उठा सकते हैं समर वेकेशन का आनंद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mizoram Tourist Places for Summer Vacation: यूं तो भारत में एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहाँ आप समर वेकेशन में घूमने के लिए जा सकते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे राज्य के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे भारत में सबसे खुशहाल माना जाता है और इस वजह से इसे हैपिएस्ट स्टेट की उपाधि दी गई है।

हम जिस राज्य की बात कर रहे हैं, वह नॉर्थ ईस्ट इंडिया का हिस्सा है और उसे मिजोरम (Mizoram) के नाम से जान जाता है। इस राज्य में हरी भरी घाटियाँ, पहाड़ और प्रकृति की खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं, जहाँ आप समर वेकेशन (Summer Vacation) के दौरान बेहतरीन जगहों में घूमने का लुफ्त उठा सकते हैं।

टैम दिल लेक – Tam Dil Lake

Tam Dil Lake
Tam Dil Lake

मिरोजम की राजधानी आइजोल से लगभग 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टैम दिल लेक एक बहुत ही खूबसूरत जगह है, जहाँ आप बोटिंग और फिशिंग का आनंद उठा सकते हैं। इस लेक का पानी बिल्कुल साफ और पारदर्शी है, जबकि आसपास का शांत और हरियाली भरा माहौल आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा।

Read Also: मसूरी में बादलों के बीच छिपा हुआ है ये खूबसूरत व्यू प्वाइंट, देखने के लिए खर्च करने पड़ेंगे सिर्फ 50 रुपए

मुर्लें नेशनल पार्क – Murlen National Park

Murlen National Park
Murlen National Park

यह नेशनल पार्क आइजोल शहर से लगभग 245 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहाँ पक्षियों और तितलियों की विभिन्न प्रजातियों को अपनी आंखों से देख सकते हैं। मुर्लें नेशनल पार्क में हर वक्त पक्षियों की चहचहाने की आवाज गूंजती रहती है, जो प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है।

डम्पा टाइगर रिजर्वDampa Tiger Reserve & Sanctuary

Dampa Tiger Reserve & Sanctuary
Dampa Tiger Reserve & Sanctuary

अगर आप वाइल्ड लाइफ का शौक रखते हैं, तो डम्पा टाइगर रिजर्व आपके लिए एक परफेक्ट प्लेस साबित हो सकता है। यह जगह कई लुप्तप्राय प्रजातियों का सीक्रेट घर है, जहाँ आप बंगाल टाइगर से लेकर एशियाई काला भालू देख सकते हैं। वहीं डंपा टाइगर रिजर्व में विभिन्न प्रजाति के पक्षी भी देखे जा सकते हैं, जिनके बारे में आपने सिर्फ किताबों में पढ़ा होगा।

Read Also: गुरुग्राम के पास बसे हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, वीकेंड के मौके पर बनाएँ घूमने का प्लान

फौंगपुई पीक – Phawngpui Peak mizoram

मिजोरम में ट्रैकिंग का शौक रखने वाले लोगों के बीच फौंगपुई पीक काफी ज्यादा फेमस है, जिसे आमतौर पर ब्लू माउंटेन पीक के नाम से भी जाना जाता है। यह मिजोरम की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है, जहाँ खड़े होकर आप राज्य की हरी भरी घाटियों, जंगल और पहाड़ के मनमोहक नजारों को देखने का आनंद उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular